Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 23 जुलाई 2025

सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में विभिन्न विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का नेत्र जांच पर मिला प्रशिक्षण, एक अगस्त से लगेगा नेत्र जांच शिविर,

 

Seraikella सरायकेला। एक अगस्त को प्रखंड संसाधन केंद्र, सरायकेला में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में प्रखंड के सभी विद्यालय के चिन्हित छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा।शिविर से पूर्व सदर अस्पताल से आए नेत्र सहायक अशोक कुमार महतो द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र में सभी विद्यालयों से चयनित नोडल शिक्षकों को नेत्र जांच का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्री महतो ने बताया कि ई-चार्ट के माध्यम से बच्चों की दृष्टि जांच की जाएगी। इसके लिए बच्चों को 6 मीटर की दूरी पर खड़ा कर एक-एक आंख से देखने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।जिन बच्चों में दृष्टि संबंधी थोड़ी भी समस्या पाई जाती है, उन्हें चिन्हित कर एक अगस्त को आयोजित नेत्र जांच शिविर में भेजा जाएगा।

श्री महतो ने यह भी बताया कि सभी नोडल शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में नेत्र जांच कर बच्चों की सूची तैयार करेंगे तथा चिन्हित बच्चों को शिविर में भाग लेने के लिए भेजेंगे।इस अवसर पर प्रखंड साधनसेवी गौतम कुमार, रिसोर्स शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट सुश्री पिंकी चाकी, राहुल घोष, सुनील गोप एवं राजाराम महतो उपस्थित थे।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें