सरायकेला खरसावां स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर रूप से संचालित करने के लिए जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के साफ सफाई एवं पूर्व में अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन के संबंध में जानकारी ली गई। जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने अस्पताल के शौचालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के कारण उन्होंने शौचालय की साफ सफाई में कमी पाई अस्पताल प्रबंधक संजीत कुमार को शौचालय की साफ सफाई और बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया है इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस के कॉरिडोर में झाड़ियां की कटाई करने का निर्देश भी दिया है उन्होंने अस्पताल प्रबंधक संजीत कुमार को अस्पताल को स्वच्छ रखने के लिए निर्देश जारी किया है । इसके बाद जिला परिषद अध्यक्ष ने अस्पताल के कैंटीन का निरीक्षण किया। जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर एवं जन-जन तक पहुंचाने के लिए निविदा आधारित 60 स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली जल्द ही होने वाली है अस्पताल मैनेजमेंट की बैठक में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मैनपावर की कमी के बारे में बताया जाता है इस में पावर की कमी को दूर करने के लिए फिलहाल 60 स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि कागजी प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है जल्द ही इस दिशा में विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जाएगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें