
कार्यक्रम की शुरुआत साई वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुई। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के रूप में विश्वविद्यालय के छात्र ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया।
"कारगिल विजय दिवस" के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की कमरेके विभाग की रिसर्च स्कॉलर और भारत देश की शान झारखण्ड की पहली महिला स्ट्रेंथ लिफ्टिंग स्नेहा कुमारी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को प्रेरित किया और कहा,"जहां चाह है, वहां राह है। यदि आप किसी मंज़िल के लिए अडिग रहे, वह आपको अवश्य मिलेगी"। सोलो सिंगिंग, ग्रुप डांस, सोलो डांस, स्कीट, मोनो ऐक्ट, मेंहदी डिज़ाइन, फायरलेस कुकिंग, पोस्टर मेकिंग, प्रस्तुति प्रदर्शन जैसी विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर ने विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा स्नेहा कुमारी को उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने पर गरिमापूर्ण समारोह में सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने उन्हें ₹40,000/- की सम्मान राशि प्रदान की और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।
स्नेहा कुमारी ने हाल ही में थाईलैंड के पटाया में आयोजित 12वीं इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंक्लाइंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में भाग लिया, जहाँ उन्होंने 52 किलोग्राम कैटेगरी में 162.5 किलोग्राम वजन उठाकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन किया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ स्नेहा कुमारी बनीं झारखंड की पहली महिला, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। इस अवसर पर कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह ने कहा, "स्नेहा कुमारी ने अथक परिश्रम, संकल्प और आत्मविश्वास के बल पर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वह विश्वविद्यालय, राज्य और देश के लिए गर्व का विषय हैं। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी सदैव ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करती रही है और आगे भी करेगी।"