Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 16 जुलाई 2025

आज 16 जुलाई को दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन की पुण्य तिथि को हुए एक वर्ष..... बेटी ने लिखी पिता के लिए संदेश.... पढ़े

आज यानि 16 जुलाई को दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन की पुण्य तिथि है। एक वर्ष पूर्व आज के दिन ही उनकी एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।  इस क्षेत्र की समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से उठाने वाले स्वर्गीय शेख अलाउद्दीन हम सब से सदा के लिए जुदा हो गए थे। उनकी याद में उनकी पुत्री शबाना ने अपनी इन पंक्तियों में अपनी भावना को उजागर किया है प्रस्तुत है उनके अंश


 एक बेटी की कलम से

मरहूम शेख अलाउद्दीन

 की पुण्य तिथि 16 जुलाई पर विशेष

 

 कलम का सिपाही 


आंखों में सूरज सा तेज ,

होठों पर निश्चल मुस्कान। 

अपनी  कर्मठता और साहस से ,

बनाया था खुद की पहचान ।


किसान के घर जन्म हुआ,

किंतु मन को ना भाई किसानी।

हाल छोड़ कलम को पकड़ा,

कलम को सौंपा अपनी जिंदगानी।


उद्देश्य नहीं था धन कमाना, 

न ही शोहरत उनको पाना था।

जन-जन की आवाज को, 

कलम के माध्यम से उठाना था। 


काम भी ऐसा चुना जो था, 

पग-पग पर संघर्षों से भरा।

फिर भी संघर्षों से ना कभी डरे, 

हमेशा धैर्य का दामन धरा।


पूस की ठंडी रात हो या जेठ की दोपहरी, 

या फिर हो सावन की झमाझम बरसात। 

हर मौसम की मार को झेलकर, 

अपने कर्तव्य पथ पर चले दिन रात। 


बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को, 

बरसों पहले ही अमल में लाया था। 

जब समाज से लड़कर अपनी बेटी को, 

गांव की पहली शिक्षित बेटी बनाया था। 


बेटियां शिक्षित होगी तभी तो, 

शिक्षित होगी आने वाली पीढ़ियां। 

यह बात लोगों को समझ कर, 

तोड़ा था रूढ़ियों की बेड़ियां।


आरंभ में लोगों का उपहास मिला,

अपनों का भी तिरस्कार मिला। 

फिर भी अपने पथ पर अटल रहे,

जैसे कोई पुरस्कार मिला। 


कलम के साथ दी पूरी जवानी,

फिर आया उम्र का अंत पड़ाव।

फिर भी अपने कर्म में लग रहे, 

ना आया उत्साह में कोई ठहराव। 


बच्चों ने बहुत समझाया, 

छोड़ो यह संघर्ष भरा काम।

हमको सेवा का मौका दो, 

घर पर रहकर करो आराम। 


बच्चों से फिर हंस कर कहते, 

ना बांधो हो मुझ पर उम्र की सरहद।

काम छोड़ में वैसा हो जाऊंगा,

जैसा अपनी जगह से हटकर बूढ़ा बरगद।


अपने अंत समय तक भी,

कर्तव्य पथ पर रहे समर्पित। 

हंसते-हंसते शान से अपनी ,

सांसों को कर दिया था अर्पित। 


मृत्युशैय्या पर थे होकर लहूलुहान,

फिर भी साहस था सागर सा गहरा। 

दुनिया से जाते-जाते भी, 

अपने साहस का परचम दिया था फहरा।


जग में छोड़ गए वह अपने आदर्श, 

उनको अब अमर करेगी आने वाली पीढ़ियां। 

हमेशा अब चलती रहेगी, 

उनके उच्च आदर्शों की लंबी कड़ियां।









गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में हाथी का उत्पात, तीन घरों को तोड़ा......

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पावड़ाडीह, खेजुरदाढ़ी और चिरुगोड़ा गांव में हाथी का उत्पात बढ़ गया है. हाथी ने रविवार की रात गणेश सरदार, कापरा हांसदा व जूनाराम मार्डी के घर को तोड़ दिया. घर में रखा अनाज भी खा गया. पीड़ित परिवार ने कहा कि रविवार की देर रात हाथी ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने मशाल जलाकर व फटाखा फोड़कर हाथी को भगाया. सूचना पाकर जिप सदस्य शिवनाथ माडीं पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिप सदस्य व विभाग के वन रक्षी भीम सोरेन के साथ सुबह गांव पहुंचे और हाथी द्वारा किये गये नुकसान का मुआयना किया. हाथी से प्रभावित परिवार को मुआवजा के लिए फॉर्म दिया. वर्तमान में जिप सदस्य ने तीनों परिवार को तिरपाल देकर सहायता की.

एनएसयू के एमबीए की छात्रा रिशु रंजन का पीएनबी में मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर चयन | 10 लाख के पैकेज पर लॉक

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग की 2022-2024 सत्र की छात्रा रिशु रंजन का चयन देश की प्रतिष्ठित पंजाब नैशनल बैंक में बतौर मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय से शिक्षण प्राप्त और प्रतिभा की धनी रिशु रंजन जमशेदपुर के गोलपहाड़ी क्षेत्र निवासी सुमंत कुमार भारती की पुत्री हैं। विगत वर्ष इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-1 की श्रेणी में मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर चयन के लिए प्रतियोगी परिक्षाओं का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में लिखित और व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात अंतिम रूप से रिशु का चयन इस पद के लिए गया है। आरंभ में 10 लाख के वार्षिक वेतनमान के साथ रिशु को पीएनबी के देशभर में संचालित जोनल कार्यालयों में पदस्थापित किया जाएगा। वर्त्तमान में उन्हें किस ज़ोन में अपनी सेवाएं देनी हैं, इसकी जानकारी उन्हें अभी नहीं दी गई है। फिलहाल उन्हें तीन महीनों के प्रशिक्षण के लिए पीएनबी के लुधियाना स्थित संस्थान में भेजा जाएगा।

रिशु की इस उपलब्धि के कारण उनके परिवार में उत्सव का वातावरण है। रिशु के पिता ने अपनी बेटी की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा *मैं बेटी की सफलता का श्रेय अपनी बेटी के दृढ़ संकल्प, उसके कठोर परिश्रम और नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के शिक्षण वर्ग द्वारा दिये गये मार्गदर्शन को देता हूँ। एनएसयू में बेटी एमबीए की विद्यार्थी रही है। पढ़ने में रिशु हमेशा से होशियार थी। मुझे यकीन था कि एक दिन उसे सफलता अवश्य मिलेगी। मैं विश्वविद्यालय प्रशासन को भी धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने बेटी की प्रतिभा और उसके शिक्षण कौशल को निखारने में यथासंभव प्रयत्न किया।*


नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मंगलवार को रिशु सहित उसके पूरे परिवार को आमंत्रित किया गया था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि और अकादमिक प्रकोष्ठ के डीन प्रो. दिलीप शोम ने स्मृति चिन्ह देकर रिशु सहित पूरे परिवार को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने कहा *रिशु की यह सफलता निश्चित ही पूरे विश्वविद्यालय के लिए गौरव और प्रसन्नता का कारण है। इससे विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा प्राप्त करेंगे और अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में और अधिक दृढ़ संकल्पित होकर परिश्रम करेंगे। मैं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, संकाय सदस्यों, अकादमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव पदाधिकारियों से यह कहना चाहूंगा कि विद्यार्थियों के कौशल संवर्धन के लिए वह हर संभव प्रयास करने के लिए तत्पर रहें। विद्यार्थियों की सफलता ही विश्वविद्यालय की सफलता है।* 


वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा *मैं विद्यार्थियों से यह कहना चाहता हूँ कि विद्यार्थी उन्हें प्राप्त अवसरों का समूचित लाभ उठाये और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें। यदि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से किसी तरह की कोई सहायता की अपेक्षा है तो वह निश्चित ही हमसे संपर्क करें। हम उन्हें हर सभंव सहायता देने का प्रयास करते रहें हैं और आगे भी करते रहेंगे। मैं विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों का भी आभारी हूँ कि वो विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह है और इसके विकास के लिए इसके हर एक सदस्य को इसी तरह प्रयास करते रहना चाहिए।*

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में पुलिस प्रशासन ने चलाया यात्री वाहनों पर सघन जांच अभियान.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले अंतरराज्यीय यात्री वाहनों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया। उनके साथ थाना पुलिस बल के जवानों ने कालियाडिंगा मुख्य चौक पर तैनात रहकर अंतरराज्यीय बसों एवं छोटे यात्री वाहनों की औचक जांच की। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की डिक्की से लेकर सीटों और सामान रखने की प्रत्येक जगह की बारीकी से तलाशी ली। जांच के उपरांत ही वाहनों को गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दी गई। जांच के दौरान वाहन चालकों, हेल्परों और कॉन्ट्रैक्टरों को दिशा-निर्देश भी दिए गए। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए, तो उसकी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि संदिग्धों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार का अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अवांछनीय तत्वों पर नियंत्रण के लिए अत्यंत आवश्यक बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।

बहरागोड़ा:-बाबा भूतेश्वर मंदिर जाने वाले पथ विधायक समीर मोहंती 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण का नारियल फोड़कर शिलान्यास................

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया पंचायत अंतर्गत बाबा भूतेश्वर मंदिर जाने वाले पथ पर गधा में विधायक समीर मोहंती के अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग के एनआरईपी से 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण का विधायक समीर मोहंती द्वारा नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया.विधायक ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.अबुआ आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्का मकान की सौगात दी जा रही है.इस प्रकार से कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. आगे भी आपलोगों की सभी समस्याओं को दूर कर हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर असित मिश्रा,सुभाष दलाई,निमाई पैड़ा, बिस्वजीत ओझा, सपन सिंह,यदुपति राणा, गौरांगो दास आदि उपस्थित थे.

जमशेदपुर:-बासुकीनाथ धाम में टेंट गिरने से कांवरियों के घायल होने की घटना पर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने जताया दुख......

जमशेदपुर संवाददाता 

जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने बासुकीनाथ धाम में टेंट गिरने से कांवरियों के घायल होने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन से घायल कांवरियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। सांसद श्री महतो ने कहा कि बासुकीनाथ धाम में टेंट के गिरने से कांवरियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन घायल कांवरियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करे तथा मार्ग में लगाए गए सभी टेंट के मजबूती की जांच करे। बाबा बैद्यनाथ से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वे घायल कांवरियों के इलाज की व्यवस्था करने के साथ-साथ मार्ग में लगाए गए सभी टेंट की मजबूती की जांच करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

बहरागोड़ा:-सोमवार को देर रात को दे बच्चे को जहरीला सांप काटने के दौरान एक बच्चे की गोपीबल्लापुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव में सोमवार को देर रात करीब 11 बजे दोनों बच्चे को जहरीला सांप काटने के दौरान एक बच्चे की गोपीबल्लापुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गया.तथा दूसरा बच्चा आईसीयू में अभीतक भर्ती है. जानकारी के मुताबिक पाथरघाटा गांव निवासी सुखलाल मुंडा अपने परिवार के साथ सोमवार रात को सभी काम खत्म करने के बाद सोने चले गए. इस दौरान बेटी प्रीतीलता मुंडा ( 13 ) अपने मां के साथ पलंक पर सोई थी और बेटा जिसु मुंडा(16) अपने पिता के साथ निचे गड्डा बिछा कर सोये थे. उसी समय जहरीला सांप ने घर पर घुसने के बाद सबसे पहले पलंक पर चढ़ गया है उहाँ पर सोये हुए प्रीतीलता मुंडा को काट दिया. जब उसने चिल्लाना शुरू किया घर के सभी लोगो जग गए फिर सांप को ढूंढने के लिए इधर उधर खोजने लगे इसी बीच सांप ने घर के निचे पिता के साथ सोए हुई जिसु मुंडा को काट लिया. जब सांप ने घर के दोनों बच्चे को काट लिया आपके सारे सदस्यों का अफरा तफरी मच गई. सांप को ढूढ़ने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सांप कहीं नहीं मिली. आनन फानन में दोनों बच्चों को गोपीबल्लापुर हॉस्पिटल ले जाया गया.उहाँ पर तुरंत बच्चों को आईसीयू में एडमिट कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार सुबह जिसु मुंडा(16) की मौत हो गई. बहन प्रीतीलाता मुंडा की हालत अभी स्थिर बताई गई.दोनों बच्चे के पिता शुकलाल मुंडा लेबर की काम करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.उक्त परिवार को अबुआ आबास की लाभ भी नहीं मिली है. तथा परिवार के शौचालय भी नहीं है. छोटे झूपड़ी में ट्रिपल टांग कर रहने को बिवस हैँ.

सोमवार, 14 जुलाई 2025

सरायकेला ::जगन्नाथपुर में नौ दिवसीय जन्माष्टमी पूजा सह मेला आयोजित होगी, 15 अगस्त से

 

 सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर के रांगाटांड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला का आयोजन आगामी 15 अगस्त से  शुरू होगी जो लगातार नौ दिनों तक चलेगी। 

कमिटी गठित, अध्यक्ष  नागेश्वर प्रधान, सचिव हेमसागर प्रधान, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान बनें* पूजा व मेला के सफल संचालन हेतु जगन्नाथपुर के ग्राम प्रधान अर्जुन प्रधान के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नागेश्वर प्रधान को अध्यक्ष एवं हेमसागर प्रधान को सचिव चुना गया। वहीं जगन्नाथ प्रधान को कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार प्रधान को अंकेक्षक व देवीदत्त प्रधान को प्रवक्ता चुना गया जबकि जवाहरलाल प्रधान को उपाध्यक्ष, अर्जुन प्रधान को उपसचिव,एवं सागर प्रधान को उपकोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। तिर्थो प्रधान, आशुतोष प्रधान, मकरध्वज प्रधान व सुर्या पलेई को सलाहकार समिति सदस्य चुना गया तथा समिति के नाम से पंजाब नेशनल बैंक शाखा बुरुडीह में बचत खाता खोलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे बैठक में कई सारे प्रस्ताव पारित किया गया व मेला का रूपरेखा पर विचार विमर्श भी किया गया। मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित

बैठक में निर्णय लिया गया कि मुरुप पंचायत व आस पास के  वर्ष 2025 में आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी छात्र -छात्राओं को पूजा के दूसरे दिन शाम 7:00 बजे सम्मान समारोह आयोजित कर सभी सफलतम प्रतिभागियों को आयोजन समिति के बैनर तले मेडल देकर सम्मानित की जाएगी। 

मेला परिसर में दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान का बनेगा स्मारक, दी जाएगी श्रद्धांजलि

बैठक में निर्णय लिया गया कि दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान का स्मारक मेला परिसर पर स्थापित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। ज्ञात हो कि स्व. नीलसेन प्रधान का हाल ही में आकस्मिक देहांत हो गया। वे जन्माष्टमी पूजा सह मेला का सूत्रधार रहें है और उनके द्वारा किए गए कार्यो की जितनी भी सराहना किया जाए, वह कम ही होगी। उन्होंने जो समाज को दिया है, उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्हीं के याद में मेला परिसर में स्मारक स्थापित कर  श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

 मौजूद रहे उक्त बैठक में नागेश्वर प्रधान, आशुतोष प्रधान , जगन्नाथ प्रधान, जवाहरलाल प्रधान , हेमसागर प्रधान, देवीदत्त प्रधान , तीर्थो प्रधान ,कृष्ण कुमार प्रधान, मकरध्वज प्रधान ,सागर प्रधान, अर्जुन प्रधान समेत कई सारे लोग उपस्थित हुए।








उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न....

विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर दिए गए निर्देश...

धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों के ANM एवं CHO को जारी किया गया शो-कॉज नोटिस....

केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों एवं मानवबल का समुचित सदुपयोग कर लोगों को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें" – उपायुक्त

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सभी एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल संचालन निधि, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी), गर्भवती महिलाओं की जांच (ANC), संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, फाइलेरिया उन्मूलन, कुष्ठ रोग उपचार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन कार्यक्रम तथा रक्तकोष की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधन, उपकरण तथा मानव बल का समुचित एवं अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हो, यह प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने सदर अस्पताल सहित अन्य प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की रोस्टरवार उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर भी बल दिया। समीक्षा के दौरान जिन क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहां संबंधित एएनएम एवं सीएचओ को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज) जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

▪️ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24x7 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

▪️ VHND, टीकाकरण, दिव्यांग जांच, टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से संबंधित विशेष कैंपों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए।

▪️ सभी एम्बुलेंस एवं ममता वाहनों को संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों से टैग कर उनके संचालन की सतत निगरानी की जाए।

▪️ प्रत्येक तीन माह में ग्राम स्तर पर 'सास-बहू-पति सम्मेलन' आयोजित कर गर्भावस्था के दौरान पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच तथा स्तनपान की महत्ता जैसे विषयों पर जनजागरूकता बढ़ाई जाए।

▪️ कम वजन वाले नवजातों (Low Birth Weight) की पहचान कर उन्हें SNCU/MTC में भर्ती करते हुए पोषणयुक्त आहार एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की जाए।

▪️ स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर SNCU/MTC की बेड एक्यूपेंसी के अनुसार कार्ययोजना बनाएं एवं उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

▪️ मानसून के कारण डायरिया, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए नियमित जल परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

अंत में उपायुक्त ने सभी केंद्रों के अधिकारियों (MOIC सहित) को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु केंद्रवार माइक्रो-प्लान तैयार किया जाए, जिससे आवश्यकतानुसार संसाधनों में सुधार कर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।



नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में "भारतीय ज्ञान परंपरा" पर अंतर-विभागीय क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 14 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह ब्लॉक सभागार में "भारतीय ज्ञान परंपरा (Indian Knowledge System - IKS)" विषय पर एक अंतर-विभागीय क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शीर्षक था — "Quest for Wisdom: Rediscovering India’s Knowledge Heritage", जिसका उद्देश्य भारत की प्राचीन बौद्धिक परंपराओं को समझना और उन्हें समकालीन शिक्षा में पुनर्स्थापित करना था।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सात विभिन्न विभागों — मानविकी, सामाजिक विज्ञान, साहित्य, सूचना प्रौद्योगिकी, कला, कृषि और प्राकृतिक विज्ञान — के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रारंभिक चरण के बाद, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अंग्रेज़ी और कृषि विभाग की टीमों ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया। अंतिम चरण में तीन भाग शामिल थे: वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ), ऑडियो-विजुअल राउंड, और रैपिड-फायर राउंड। ‘चाणक्य’ नामक टीम, जो अर्थशास्त्र विभाग का प्रतिनिधित्व कर रही थी, ने सभी राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता जीत ली। टीम के सदस्य थे — अनिकेत महाराणा, महागौरी सिंह, आशना खान और अरुणिमा ओझा।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रभात कुमार पाणि थे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और सभा को संबोधित करते हुए भारतीय पारंपरिक ज्ञान की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस आयोजन के लिए राजनीति विज्ञान विभाग की सराहना की और ऐसे प्रयासों को विश्वविद्यालय के बौद्धिक विकास में सहायक बताया। राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष रंजन ने भी अपने वक्तव्य में भारतीय ज्ञान परंपरा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और छात्रों के उत्साह की सराहना की। इस सफल आयोजन को संपूर्ण रूप से संभव बनाने में विभागीय शिक्षकों, छात्र स्वयंसेवकों और समन्वयकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि विजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार दिए गए।


कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय सभ्यतागत धरोहर को पुनर्जीवित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया।