बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया पंचायत अंतर्गत बाबा भूतेश्वर मंदिर जाने वाले पथ पर गधा में विधायक समीर मोहंती के अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग के एनआरईपी से 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण का विधायक समीर मोहंती द्वारा नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया.विधायक ने कहा कि राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.अबुआ आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्का मकान की सौगात दी जा रही है.इस प्रकार से कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. आगे भी आपलोगों की सभी समस्याओं को दूर कर हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. मौके पर असित मिश्रा,सुभाष दलाई,निमाई पैड़ा, बिस्वजीत ओझा, सपन सिंह,यदुपति राणा, गौरांगो दास आदि उपस्थित थे.
मंगलवार, 15 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-बाबा भूतेश्वर मंदिर जाने वाले पथ विधायक समीर मोहंती 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण का नारियल फोड़कर शिलान्यास................
बहरागोड़ा:-बाबा भूतेश्वर मंदिर जाने वाले पथ विधायक समीर मोहंती 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण का नारियल फोड़कर शिलान्यास................
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें