Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-सोमवार को देर रात को दे बच्चे को जहरीला सांप काटने के दौरान एक बच्चे की गोपीबल्लापुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव में सोमवार को देर रात करीब 11 बजे दोनों बच्चे को जहरीला सांप काटने के दौरान एक बच्चे की गोपीबल्लापुर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गया.तथा दूसरा बच्चा आईसीयू में अभीतक भर्ती है. जानकारी के मुताबिक पाथरघाटा गांव निवासी सुखलाल मुंडा अपने परिवार के साथ सोमवार रात को सभी काम खत्म करने के बाद सोने चले गए. इस दौरान बेटी प्रीतीलता मुंडा ( 13 ) अपने मां के साथ पलंक पर सोई थी और बेटा जिसु मुंडा(16) अपने पिता के साथ निचे गड्डा बिछा कर सोये थे. उसी समय जहरीला सांप ने घर पर घुसने के बाद सबसे पहले पलंक पर चढ़ गया है उहाँ पर सोये हुए प्रीतीलता मुंडा को काट दिया. जब उसने चिल्लाना शुरू किया घर के सभी लोगो जग गए फिर सांप को ढूंढने के लिए इधर उधर खोजने लगे इसी बीच सांप ने घर के निचे पिता के साथ सोए हुई जिसु मुंडा को काट लिया. जब सांप ने घर के दोनों बच्चे को काट लिया आपके सारे सदस्यों का अफरा तफरी मच गई. सांप को ढूढ़ने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सांप कहीं नहीं मिली. आनन फानन में दोनों बच्चों को गोपीबल्लापुर हॉस्पिटल ले जाया गया.उहाँ पर तुरंत बच्चों को आईसीयू में एडमिट कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार सुबह जिसु मुंडा(16) की मौत हो गई. बहन प्रीतीलाता मुंडा की हालत अभी स्थिर बताई गई.दोनों बच्चे के पिता शुकलाल मुंडा लेबर की काम करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.उक्त परिवार को अबुआ आबास की लाभ भी नहीं मिली है. तथा परिवार के शौचालय भी नहीं है. छोटे झूपड़ी में ट्रिपल टांग कर रहने को बिवस हैँ.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें