Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 14 जुलाई 2025

सरायकेला ::जगन्नाथपुर में नौ दिवसीय जन्माष्टमी पूजा सह मेला आयोजित होगी, 15 अगस्त से

 

 सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर के रांगाटांड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह मेला का आयोजन आगामी 15 अगस्त से  शुरू होगी जो लगातार नौ दिनों तक चलेगी। 

कमिटी गठित, अध्यक्ष  नागेश्वर प्रधान, सचिव हेमसागर प्रधान, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान बनें* पूजा व मेला के सफल संचालन हेतु जगन्नाथपुर के ग्राम प्रधान अर्जुन प्रधान के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नागेश्वर प्रधान को अध्यक्ष एवं हेमसागर प्रधान को सचिव चुना गया। वहीं जगन्नाथ प्रधान को कोषाध्यक्ष, कृष्ण कुमार प्रधान को अंकेक्षक व देवीदत्त प्रधान को प्रवक्ता चुना गया जबकि जवाहरलाल प्रधान को उपाध्यक्ष, अर्जुन प्रधान को उपसचिव,एवं सागर प्रधान को उपकोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। तिर्थो प्रधान, आशुतोष प्रधान, मकरध्वज प्रधान व सुर्या पलेई को सलाहकार समिति सदस्य चुना गया तथा समिति के नाम से पंजाब नेशनल बैंक शाखा बुरुडीह में बचत खाता खोलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे बैठक में कई सारे प्रस्ताव पारित किया गया व मेला का रूपरेखा पर विचार विमर्श भी किया गया। मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित

बैठक में निर्णय लिया गया कि मुरुप पंचायत व आस पास के  वर्ष 2025 में आयोजित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मेधावी छात्र -छात्राओं को पूजा के दूसरे दिन शाम 7:00 बजे सम्मान समारोह आयोजित कर सभी सफलतम प्रतिभागियों को आयोजन समिति के बैनर तले मेडल देकर सम्मानित की जाएगी। 

मेला परिसर में दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान का बनेगा स्मारक, दी जाएगी श्रद्धांजलि

बैठक में निर्णय लिया गया कि दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान का स्मारक मेला परिसर पर स्थापित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। ज्ञात हो कि स्व. नीलसेन प्रधान का हाल ही में आकस्मिक देहांत हो गया। वे जन्माष्टमी पूजा सह मेला का सूत्रधार रहें है और उनके द्वारा किए गए कार्यो की जितनी भी सराहना किया जाए, वह कम ही होगी। उन्होंने जो समाज को दिया है, उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। उन्हीं के याद में मेला परिसर में स्मारक स्थापित कर  श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

 मौजूद रहे उक्त बैठक में नागेश्वर प्रधान, आशुतोष प्रधान , जगन्नाथ प्रधान, जवाहरलाल प्रधान , हेमसागर प्रधान, देवीदत्त प्रधान , तीर्थो प्रधान ,कृष्ण कुमार प्रधान, मकरध्वज प्रधान ,सागर प्रधान, अर्जुन प्रधान समेत कई सारे लोग उपस्थित हुए।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें