बहरागोड़ा:- ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत नयाबासान गांव के आरती मुंडा पिछले दिनों तालाब में डूब कर निधन हो गया था. सूचना पाकर सोमवार सेवा नामक संस्था के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर परिवार का हालचाल जाना तथा ढांढस बंधाया व सांत्वना दी. मृतक के श्राद्धकर्म के लिए संस्था ने मृतक के बेटे संजय मुंडा के हाथों चावल व आर्थिक मदद किया तथा शोकाकुल परिवार के साथ हर एक शुख दुख में खड़े रहने की बात कही इस मौके पर राजेन्द्र भद्र,बाबलु नायक, अशोक दे,
देवव्रत दे,अशोक सेन,सुकुमार दत्त,बंकिम नायक, जगन्नाथ दास,गोकुल मुंडा, शंकर सिंह ,
जवाहरलाल सिंह,मानिक देहुरी आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें