Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

गुड़ाबांदा:-पहाड़ी पर पैदल चलकर कोलाबाड़िया पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीणों के साथ जाना हाल............

गुड़ाबांदा संवाददाता 



गुड़ाबांदा: गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बसे फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत कोलाबाड़िया गांव पहुंचे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व एसडीओ सुनील चंद्रा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याओं की जानकारी ली। उपायुक्त ने करीब 3 किमी की पैदल यात्रा की जिसमें सड़क नहीं बल्कि पथरीली पगडंडी है। पहली बार किसी उपायुक्त के अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने कहा 30 परिवारों का यह गांव विकास से काफी दूर है। गांव में बिजली नहीं है, पेयजल की कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इस क्षेत्र में सड़क कभी नहीं बनी है। आवास योजना में भी उपेक्षा हो रही है। टोला में स्थाई आंगनबाड़ी केंद्र के अभाव में बच्चों को पोषाहार मिलना भी मुश्किल है। ऐसी परिस्थिति में उपायुक्त का यहां आना ग्रामीणों के लिए सौगात से कम नहीं है। उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ आमने-सामने जमीन पर बैठकर एक-एक समस्या की जानकारी ली। ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि 2015-16 में गांव मे बिजली आई थी। करीब एक साल तक बत्ती जली। उसके बाद कभी बिजली तो आई नहीं परंतु उसका बिल आ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली बहाल करने और बिल से निजात दिलाने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी। उपायुक्त ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर गांव की समस्याओं पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने गांव का प्राथमिक विद्यालय और अस्थाई आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां के बच्चों से बात की। उपायुक्त ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा पर बेहतर परिणाम के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, थाना प्रभारी राजीव कुमार, प्रखंड व अंचल के अन्य पदाधिकारी के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे थे। राशन लेने के लिए ग्रामीण तय करते हैं 15 किमी की दूरी हर माह एक से दो दिन की मजदूरी गंवानी पड़ती है तब जाकर सरकारी अनाज की हांडी चुल्हे पर चढ़ती है। ग्राम प्रधान राम टुडू ने बताया कि पहाड़ से उतर कर 15 किमी दूर पैदल चल कर तालबेड़ा गांव राशन लेने जाते हैं। सर्वर और ई-पास मशीन के चक्कर में कभी-कभी एक दिन से ज्यादा का समय लग जाता है। दो-तीन दिनों की मजदूरी गंवानी पड़ती है तब जाकर राशन घर में आता है।

बहरागोड़ा:- शासन गांव में एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया.............

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक 


बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा ग्राम पंचायत अंतर्गत शासन गांव में स्वर्गीय सुभेंदु दास का पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेबी शिक्षक शक्तिपद दास गांव के यंग युवा धीरज नायक,दिव्येंदु दास,दीपू पांडा और ग्रामवासी उपस्थित थे दिव्येंदु जी ने कहा सुभेंदु दास गांव में ऐसा लड़का थे जो सभी लोगों का सुख या दुख के घड़ी में जाकर सामने खड़ा होते थे और सहायता भी करते थे, शासन गांव में हर साल गाजन पर्व के उपलक्ष में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार बारिश के चलते क्रिकेट टूर्नामेंट हो नहीं पाया था सुभेंदु दास क्रिकेट मेमोरियल द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लिया जिसमें MRCCऔर मालिक 9 स्तर के बीच फाइनल हुआ और मालिक 9 स्टार फाइनल में विजेता हुआ.
समाज सेबी शिक्षक शक्तिपद दास के द्वारा कप और जीत की राशि प्रदान किया गया.

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैयाओं ने प्रांत स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में अपना परचम लहराया.........

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा :-श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड (संबद्ध- वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड) के तत्वावधान में “मेधावी छात्र परीक्षा 2025” का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को धालभूमगढ़ के शिशु मंदिर में हुआ था । उस परीक्षा में झारखंड के सभी सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर के कक्षा पंचम एवं अष्टम के मेधा विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उक्त प्रांत स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में बहरागोड़ा का विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बहरागोड़ा के भैयाओं ने सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त कर अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम उज्जवल किया। कक्षा अष्टम के मेधावी छात्र परीक्षा में भैया तन्मय सण्ड, (पिता श्री अलकेश्वर सण्ड) ने 73/100 प्राप्तांक के साथ पूरे झारखंड प्रांत में प्रथम स्थान एवं भैया जयप्रकाश गिरी, (पिता श्री दुर्गा प्रसाद गिरी) ने 71/100 प्राप्तांक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर सबका हृदय जीत लिया है। वहीं कक्षा पंचम के मेधावी छात्र परीक्षा में भैया रोहित पात्र, (पिता श्री शिवशंकर पात्र) ने 147/200 अंक प्राप्त कर पूरे प्रांत स्तर में चौथा स्थान प्राप्त किया है एवं भैया मानिक मुंडा, (पिता श्री चैतन मुंडा) ने 124/200 अंक प्राप्त कर सातवाँ स्थान प्राप्त किया है। इन चारों भैयाओं ने अपने एवं अपने परिवार के साथ-साथ विद्यालय का नाम पूरे झारखंड प्रदेश में उज्ज्वल किया है। उनके परिवार के लोग परिणाम सुनकर बहुत प्रसन्न हुए। विद्यालय परिवार इन तीनों भैयाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है एवं अभिनंदन करता है।

मुसाबनी:-बारिश को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अंचला अधिकारी के अगुवाई में ब्लॉक मे ब्लीचिंग पाउडर का किया छिड़काव...........

मुसाबनी संवाददाता


मुसाबनी:-बरसात के समय में पुरे क्षेत्र में गंदगी सड जाने के कारण गन्दा बदबू आतीं एवं तरह - तरह की बीमारियां फैलती है इसलिए, कांग्रेस पार्टी का जिला प्रेस प्रवक्ता शमशेर खान ने अपने सौजन्य से मुसाबनी अंचल अधिकारी के अगुआई में प्रखंड परिसरके आस-पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है इस अवसर पर अंचल अधिकारी ने कहा की भारी बारिश के कारण सड़कों के किनारे तथा ग्रामीण इलाकों में जहरीले सांप,बिच्छू आदि कीड़े मकोड़े बाहर घूमते रहते है जिसके कारण लोगो को काटने का डर बना रहता है, इस हर व्यक्ति को अपने घर के आस-पास में कीटाणु नाशक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके lइस लिए कीटानु नाशक. दवा, ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करना. चाहिए, इस अवसर जिला कांग्रेस प्रवक्ता मो शमशेर खान कांग्रेस वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद,मो कुर्बान, सिराजुल खान, बबलू झा आजाद खान तथा प्रखंड के सभी आंचल कर्मचारी ने संयुक्त रूप से ब्लीचिंग छिड़काव किया।

पर्व-त्योहार को लेकर DGP ने मीटिंग, क्या दिये निर्देश…

 

राँची : झारखंड पुलिस मुख्यालय के सभागार में DGP अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के सभी जोनल IG, रेंज DIG, SSP और SP वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। बैठक का मकसद मुहर्रम पर्व के दौरान राज्यभर में सुरक्षा और विधि व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की समीक्षा करना था। DGP अनुराग गुप्ता ने मुहर्रम पर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की और सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में निरोधात्मक कार्रवाई की जाए और संभावित घटनाओं वाले स्थलों पर पर्याप्त बलों की प्रतिनियुक्ति की जाए। इसके साथ ही, असंभावित घटनाओं की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में सुरक्षा बलों के लिए भोजन, आवास, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता की जांच करने और एंटी रॉयट कंट्रोल ड्रिल की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया। इसके अलावा, जिला और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित करने और नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

DGP ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी रखने की बात भी कही गई।

DGP ने जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने, जुलूस के साथ पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति करने, रौशनी और पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने, और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, डी.जे. और अन्य साउंड सिस्टम द्वारा भड़काऊ गानों के प्रसारण पर रोक लगाने की बात भी कही गई।

इस बैठक में मुख्यालय ADG प्रिया दुबे, रांच के जोनल IG मनोज कौशिक, स्पेशल ब्रांच के IG प्रभात कुमार, IG अभियान डॉ माईकलराज एस, स्पेशल ब्रांच के DIG शैलेन्द्र वर्णवाल, स्पेशल ब्रांच की SP मुमल राजपुरोहित शारीरिक तौर पर मौजूद थे। वहीं, सूबे के तमाम जोनल IG, रेंज DIG एवं SSP और SP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भाग लिया।








पति-पत्नी चार बच्चों को लेकर बाइक से जा रहे थे मेला, तभी अचानक…

 

राँची : राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टपेट में बाइक आ गयी और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मरने वालों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। एक बच्चे की उम्र आठ साल और दूसरे की उम्र एक साल बतायी गयी। नगड़ी थानेदार अभिषेक राय ने बताया कि पति-पत्नी अपने चार बच्चों को लेकर एक ही बाइक पर जा रहे थे। वो लोग जगरनाथपुर मेला देखने जा रहे थे। इसी दरम्यान रास्ते में चलते ट्रक की पिछले चक्के के नीचे उनकी बाइक आ गयी। महिला और दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, महिला का पति और दो बच्चों को हल्कि-फुल्कि चोट आयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आग की कार्रवाई में जुट गयी है।








बनारस की सिपाही बिटिया ने अमेरिका में गाड़ा बुलंदी का झंडा…


बनारस : उत्तर प्रदेश के बनारस यानी वाराणसी जनपद के राजातालाब में बढ़ैनी खुर्द गांव की बिटिया ममता पाल ने अमेरिका में भारत की बुलंदी का झंडा गाड़ा है। ममता ने अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में इतिहास रच दिया है। ममता ने 5000 मीटर क्रॉस कंट्री रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

यूपी पुलिस में बतौर सिपाही पोस्टेड हैं ममता

बनारस की ममता इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी यानी सिपाही के पद पर तैनात हैं। वे भारत की 260 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर अमेरिका गई थीं, जहां एक जुलाई को हुए मुकाबले में उन्होंने दुनियाभर के धावकों को पीछे छोड़ते हुए स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर बुधवार को जैसे ही गांव पहुंची, पूरा गांव जश्न में डूब गया। डॉ आरके पाल, प्यारेलाल, दीनू पाल, एडवोकेट संतोष कुमार पाल, डॉ धर्मेंद्र कुमार पटेल, डॉ राजेश पाल, डॉ राकेश पाल, पप्पू पाल और ग्रामीणों ने ममता के घर पहुंचकर फोन पर बात कर उन्हें और परिजनों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान ममता के माता-पिता की आंखों में जहां खुशी के आंसू दिखे वहीं, गांव के लोग भी ममता की सफलता पर गदगद दिखे।

ममता के पहले कोच डॉ. आरके पाल ने बताया कि ममता की शुरुआती ट्रेनिंग गांव के सरदार पटेल इंटर कॉलेज के मैदान में हुई थी। उन्होंने बताया कि ममता हमेशा से ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी रही है। ग्रामीण परिवेश और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने जुनून और संघर्ष के बल पर यह मुकाम हासिल किया। ममता पाल की यह जीत उन युवाओं के लिए प्रेरणा भी है जो छोटे गांवों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने का सपना देखते हैं। ममता ने साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।








मानसून में सांपों से कैसे बचें: जानें जरूरी सावधानियां और उपचार


 मानसून के दौरान तेज बारिश से सांपों के बिलों और छिपने की जगहों में पानी भर जाता है। इस वजह से सांप सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में बाहर निकलते हैं, और घरों, दुकानों और खेतों में पहुंच जाते हैं। सांपों के घरों में आने की एक बड़ी वजह यह भी है कि बारिश में खुले में शिकार नहीं मिलता, और वे छोटे जीवों जैसे चूहे और कीड़े-मकोड़ों की तलाश में घरों तक पहुंच जाते हैं।

भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल 30-40 लाख लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं, जिनमें से 50,000 से ज्यादा लोग जान गंवा देते हैं। यह आंकड़ा दुनिया भर में सर्पदंश से होने वाली मौतों का आधे से ज्यादा है। खासकर मानसून में सांप काटने के मामले बढ़ जाते हैं।

सांपों से बचने के उपाय :

मच्छरदानी का इस्तेमाल करें : अगर आप जमीन पर सोते हैं तो मच्छरदानी का उपयोग करें। इससे सांपों और कीड़ों से सुरक्षा मिलती है।

घर के आसपास सफाई रखें : कचरा, घास, और लकड़ी जमा न होने दें। ये सांपों के छिपने की जगह बन सकते हैं।

लॉन्ग बूट्स पहनें : खेतों या जंगल में जाते समय हमेशा पैरों को ढंककर रखें। लॉन्ग बूट्स पहनने से सांप के काटने से बचा जा सकता है।

सांपों के छिपने वाली जगहों से दूर रहें : झाड़ियों, गड्ढों या लकड़ी के ढेर में हाथ न डालें, क्योंकि ये सांपों के छिपने की जगह हो सकती हैं।

सांप के काटने पर क्या करें : अगर सांप काट ले तो पीड़ित को तुरंत लिटाकर रखें, ताकि जहर शरीर में फैलने से रोका जा सके। अंगूठी, कड़ा, घड़ी जैसी चीजें उतार दें। सांप की प्रजाति का पता नहीं चलने पर इलाज डॉक्टर द्वारा लक्षणों के आधार पर किया जाएगा।

घर में सांप दिखे तो क्या करें?

घबराए बिना सांप से थोड़ी दूरी बनाएं और उसे डिस्टर्ब न करें।

हल्का सा केरोसिन या फिनाइल छिड़कने से सांप भाग सकते हैं।

सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें, इसे प्रोफेशनल्स पर छोड़ दें।

वाइल्डलाइफ SOS हेल्पलाइन (9917109666) पर कॉल करें।

भारत के सबसे जहरीले सांप :

भारत में चार सांपों को सबसे जहरीला माना जाता है:

कोबरा – न्यूरोटॉक्सिक जहर

रसेल वाइपर – हीमोटॉक्सिक जहर

सॉ-स्केल्ड वाइपर – हीमोटॉक्सिक जहर

करैत – न्यूरोटॉक्सिक जहर

सांप के काटने के लक्षण :

जहरीले सांप के काटने पर आमतौर पर लक्षण दिखने लगते हैं जैसे- दर्द, सूजन, सांस लेने में दिक्कत, या बेहोशी। अगर जल्दी इलाज किया जाए तो जान बचाई जा सकती है।

सांप काटने के मामले में जितनी जल्दी इलाज किया जाए, उतनी ही जल्दी जहर का असर कम होता है।

सांप के जहर का असर :

न्यूरोटॉक्सिक जहर (कोबरा, करैत): सांस लेने में दिक्कत, लंग्स कोलैप्स, पैरालिसिस।

हीमोटॉक्सिक जहर (रसेल वाइपर, सॉ-स्केल्ड वाइपर): सूजन, ब्लड क्लॉटिंग, मांसपेशियों में दर्द।

मानसून में सांपों से बचने के लिए सही जानकारी और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है, ताकि हम इस खतरे से सुरक्षित रह सकें।








कंपनी ने तेलंगाना फार्मा प्लांट विस्फोट में 40 मौतों की पुष्टि की, एक-एक करोड़ के मुआवजे का भी एलान

 

हैदराबाद : तेलंगाना के पशम्यलारम में फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में सिगाची इंडस्ट्रीज ने 40 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। कंपनी ने मृतकों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने का एलान किया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम दुख के साथ तेलंगाना कारखाने में हुई दुर्घटना की जानकारी साझा कर रहे हैं। इस हादसे में हमारी टीम के 40 सदस्यों की मौत हो गई और 33 से अधिक लोग घायल हो गए।

कंपनी ने कहा कि दुर्घटना के बाद से ही हम आपातकालीन प्रतिक्रिया, परिवार सहायता का समन्वय कर रहे हैं। इसके अलावा जांच और अनुपालन प्रयासों में सहयोग दे रहे हैं। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देने की प्रतिबद्धता जताई है, जबकि घायलों को पूर्ण चिकित्सा और पुनर्वास सहायता मिलेगी। कंपनी ने कहा कि यह दुर्घटना प्लांट में रिएक्टर विस्फोट के कारण नहीं हुई। हम इसकी जांच के बाद सही जानकारी देंगे। तब तक प्लांट में 90 दिनों के लिए परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा।








30 लाख रुपये भरा टैक्स फिर भी छूट गई जॉब, अब डिप्रेशन में जी रहा जिंदगी, भावुक कर देगी NIT टॉपर की कहानी

नयी दिल्ली :सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर वेंकटेश अल्ला नाम के एक यूजर द्वारा की गई एक पोस्ट ने भारत में नौकरी की सुरक्षा को लेकर बड़ी चर्चा शुरू कर दी है। इस पोस्ट में एक पढ़े-लिखे, अच्छी सैलरी वाले और टैक्स देने वाले पेशेवर ‘मिस्टर सलीम’ की कहानी शेयर की गई है, जिन्होंने हाल ही में अपनी नौकरी खो दी।

सलीम, जो NIT के होनहार स्टूडेंट रह चुके हैं, बेंगलुरु में वार्षिक 43.5 लाख रुपये कमा रहे थे। अल्ला के मुताबिक, उन्हें पिछले महीने नौकरी से निकाला गया और 3 महीने का सेवरेंस पैकेज दिया गया। अच्छी पढ़ाई और टेक सेक्टर में मजबूत करियर के बावजूद, नौकरी जाने के बाद उन्हें कोई ठोस सहायता नहीं मिली।

यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इससे नौकरी की सुरक्षा, बेरोजगारी में सहयोग और भारत में पेशेवरों की असुरक्षा को लेकर गहन चर्चा छिड़ गई है।

30 लाख रुपये से ज्यादा भरा टैक्स

अल्ला के मुताबिक, पिछले साल ही सलीम ने 11.22 लाख रुपए का इनकम टैक्स भरा था और 5 सालों में कुल मिलाकर 30 लाख रुपए से अधिक का टैक्स भुगतान किया था। इसके बावजूद, अल्ला ने कहा कि सलीम को “कोई मदद नहीं मिली। कोई नौकरी की सुरक्षा नहीं। उसके योगदान के लिए कोई सम्मान नहीं।”

अल्ला ने भारत में सामाजिक सुरक्षा के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की तीखी आलोचना की, खास तौर पर सैलरीड मिडिल क्लास पेशेवरों के लिए जो टैक्स चुकाते हैं।

सेविंग्स पर गुजारा

उन्होंने पोस्ट मे कहा कि सलीम अब अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी बचत का इस्तेमाल कर रहे हैं। शुक्र है कि उनके पास कोई होम लोन नहीं है।

इसके अलावा अल्लाह ने बताया कि सलीम डिप्रेशन में चले गए हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें "हर तरफ से अकेलापन महसूस हो रहा है।" नौकरी से निकाले जाने के भावनात्मक बोझ और राज्य के समर्थन की कमी ने कथित तौर पर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर डाला है।

“इस देश को बदलने की जरूरत है”

एक्स यूजर ने लिखा, “भारत में वास्तविक टेक्सपेयर्स के साथ यही होता है। आप भुगतान करते हैं। आप अनुपालन करते हैं। आप योगदान करते हैं और जब आप संकट में होते हैं, तो आप अपने दम पर होते हैं।” इसके अलावा, यूजर ने कहा, “इस देश को बदलने की सख्त जरूरत है। क्योंकि अभी, यह उन लोगों को विफल कर रहा है जो इसे आगे बढ़ाते हैं।”