बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सामने किया गया, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर सहायक नर्स और मिडवाइफ (ANM) रेखा कुमारी तथा झामुमो झामुमो पंचायत सचिव कान्हु चरण बेरा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों द्वारा तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया और देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर ग्रामीणों, बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें