Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तुलसी भवन में ध्वजारोहण

जमशेदपुर। तुलसी भवन प्रागंण में आजादी के ७९ वें वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संस्थान के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद, कार्यकारिणी के वंदे शंकर सिंह ने संबोधित किया , जबकि महिला साहित्यकार डाॅ० रागिनी भूषण, नीलिमा पाण्डेय, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', माधवी उपाध्याय, उपासना सिन्हा एवं रीना सिन्हा सलोनी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये । 




कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी के सदस्य प्रसन्न वदन मेहता तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाठक स्नेही द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यकारिणी तथा साहित्य समिति केे उपस्थित सदस्यों , साहित्यकारों में डाॅo अजय कुमार ओझा, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, वसंत जमशेदपुरी, मनीष सिंह वंदन, डाॅo अरुण सज्जन, जितेश तिवारी, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, क्षमाश्री दूबे, बलबिन्दर सिंह, सुजय कुमार, मायानन्द झा,अनिता निधि, विन्ध्यवासिनी तिवारी, मनीष कुमार पाठक, हरभजन सिंह रहबर, सुनीता बेदी एवं अरुणा झा के अलावे संस्थान के सारे कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें