जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संध्या शंभू एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक श्री शंभू महतो एवं श्रीमती संध्या महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति प्रोफेसर डॉ. एस.एन. सिंह, कुलसचिव डॉ. मौसुमी महतो, डीन एकेडमिक डॉ. दीपक शुक्ला और डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री शंभू महतो और श्रीमती संध्या महतो द्वारा संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन के साथ हुई। तिरंगे को सलामी देने के बाद पूरे परिसर में राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी। इसके उपरांत विश्वविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, संगीत, नाटक और भाषण प्रस्तुत किए। सूरज मंडल ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पर भावनाओं से भरा नाटक मंचित कर दर्शकों को भावुक कर दिया।
बीसीए और अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थी ओम, शुभोद्दीप, मधुरिमा और पल्लवी ने मधुर देशभक्ति गीतों से माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। अंग्रेजी विभाग के देवेंद्र नाथ महतो ने अपने जोशीले भाषण से कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बना दिया। कार्यक्रम में अंत में कुलाधिपति और कुलपति महोदय ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए इस आयोजन को श्रीनाथ विश्वविद्यालय की गौरवपूर्ण परंपरा का हिस्सा बताया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें