आउटलुक आई-केयर रैंकिंग 2025 में श्रीनाथ विश्वविद्यालय को भारत के शीर्ष 10 उभरते राज्य निजी विश्वविद्यालयों में दूसरा रैंक
जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने उत्कृष्टता की अपनी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। देश की प्रतिष्ठित आउटलुक आई-केयर रैंकिंग 2025 में विश्वविद्यालय को भारत के शीर्ष 10 उभरते राज्य निजी विश्वविद्यालयों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, आपको बता दें कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय को पिछले साल 2024 की रैंकिंग में भी तीसरा रैंक मिला था।
यह उपलब्धि श्रीनाथ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवीन शिक्षण पद्धतियों, उद्योगोन्मुखी पाठ्यक्रम तथा समग्र छात्र विकास के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। वर्षों से विश्वविद्यालय ने प्रतिभा को निखारने, शोध को प्रोत्साहित करने और उद्योग-अकादमिक संबंधों को मजबूत करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे श्रीनाथ विश्वविद्यालय के छात्र तेजी से बदलती दुनिया में सफल हो रहे हैं।
इस गौरवमयी अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो के दूरदर्शी नेतृत्व को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और समर्पण ने श्रीनाथ विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एसएन सिंह ने कहा कि हमारा श्रीनाथ विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक क्षितिज का लगातार विस्तार कर रहा है, शोध क्षमताओं को सशक्त बना रहा है और ऐसे अत्याधुनिक कोर्सेज शुरू कर रहा है जो छात्रों और उद्योग दोनों की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अपने प्राध्यापकों को उनके अथक परिश्रम के लिए, छात्रों को उनकी मेहनत और लगन के लिए, पूर्व छात्रों को अपने मूल्यों पर खरा उतरने के लिए और शुभचिंतकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद कहा है।
इस विशेष अवसर पर डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे राजेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस नई पहचान के साथ, श्रीनाथ विश्वविद्यालय अपना संकल्प दोहराता नजर आ रहा है कि यह झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और सामाजिक योगदान का केंद्र बना रहेगा। आने वाले वर्षों में संस्थान और भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करने के लिए नए जोश और संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।
प्रेषक
संजय भारती
मीडिया इंचार्ज श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें