Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता द्वारा बिष्टुपुर एवं सिदगोड़ा कैम्पस में झंडोत्तोलन किया गया ।

जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी बिष्टुपुर प्रांगण और सिदगोड़ा कैम्पस में माननीय कुलपति प्रो० डॉ अंजिला गुप्ता के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदया ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में कई महापुरुषों का योगदान है। कई तरह के आन्दोलनों एवं लम्बे संघर्ष के बाद हमारा देश आजाद हुआ।



 1857 में सैनिकों ने विद्रोह किया था लेकिन इससे पहले जनजातीय विद्रोह झारखण्ड तथा भारत के कई प्रांतो में हो चुके हैं। विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के संदर्भ में कहा कि हमारे सभी सत्र समय पर हो रहे है। परीक्षाएं समय पर हो रही हैं। किसी भी संस्था के लिए एक बेहतर टीम चाहिए जो कि इस विश्वविद्यालय में है। NEP के कोर्स भी यहाँ सुनियोजित ढंग से चल रहे हैं। दो दीक्षांत समारोह हो चुके हैं। द्वितीय GE की परीक्षा होना भी बड़ी उपलब्धि है। NCC और NSS दोनों महत्वपूर्ण इकाई हैं। निरन्तर कई तरह की गतिविधियां यहाँ होती रहती हैं। एन सी सी कैडेट हेमन्ती पातर यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रुसिया में रहीं। खेल के क्षेत्र में भी छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन रहा है। अंग्रेजी विभाग की कर्णिका दास चेन्नई में हुए अन्तरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया । बीपीएड की शिवांगी कुमारी ने राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैम्पियनशिप छत्तीसगढ़ की विजेता रहीं। प्लेसमेन्ट सेल के द्वारा छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। ईशा सिंह, आयुषी कुमारी, प्रीति कुमारी एवं प्रतिमा गोप का चयन विप्रो और टी सी एस जैसी बड़ी कम्पनियों में हुआ है। प्रतियोगिया परीक्षाओं में हमारी छात्राएँ बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। इस वर्ष नेट की परीक्षा में विभिन्न विषयों से कुल 10 छात्राएँ उत्तीर्ण हुई हैं। नेट द्वारा आयोजित पी०एच० डी० की परीक्षा में कुल 4 छात्राओं ने एवं अंग्रेजी विभाग माम्पी अधिकारी जिन्होंने जे०पी० एस०सी प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में102 स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की हैं। विज्ञान, कला, वाणिज्य, शिक्षा संकायों एवं व्यवसायिक विषयों में निरन्तर कई प्रकार की गतिविधियाँ होती रहती हैं। इस प्रकार जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय निरन्तर प्रगति पथ की ओर अग्रसर है। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव श्री - राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने किया । संगीत विभागाध्यक्ष डॉ० सनातन दीप एवं छात्राओं के द्वारा बन्दे मातरम् गीत के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन हिन्दी विभाग की डॉ पुष्पा कुमारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा,प्रॉक्टर डॉ सुधीर कुमार साहु , परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रह्मण्यन, डॉ० दीपा शरण, -डॉ० अत्रपूर्णा, डॉ सलोमी कुजूर, डॉ० रत्ना मित्रा, डॉ० रिजवाना परवीन, डॉ कामिनी कुमारी, श्रीमती अमृता कुमारी,डॉ० ग्लोरिया पूर्ति, डॉ०, मनीषा टाइटस , डॉ० सोनाली सिंह , सुश्री रिंकू सेन, श्रीमती अनीता शुक्ला ,अन्य सभी संकायों के शिक्षकगण , शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें