आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 33 स्थित बी जॉन रोड के किनारे बनी नाली का ढक्कन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय नागरिक और राहगीरों को कई सारी परेशानियों व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर आवागमन करने वाले कई लोग दुर्घटनाग्रस्त शिकार हो रहें हैं। इंटक कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश बालमुचू और बुल्टी चटर्जी इस समस्या के समाधान के लिए लगातार तीन वर्षों से नगर निगम का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। नगर निगमवासी प्रशासन से जल्द से जल्द नाली का ढक्कन मरम्मत कराए जाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं और परेशानी से लोगों को राहत मिल सके।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें