खरसावां: मंगलवार को पांड्रासाली थाना क्षेत्र के चुरगुईं पानी टैंक चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में तीन युवक बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिरे हुए थे. वहीं स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उनकी नजर तीनों घायलों के ऊपर पढ़ने से मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. कुछ ही देर बाद एंबुलेंस घटना स्थल पहुंची. और बिना देरी किए तीनों घायलों को त्वरित से पहल करते हुए सदर अस्पताल चाईबासा उपचार के लिए भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार तीनों घायल युवक रूइडीह पंचायत के पताहातु गांव के रहने वाले हैं. जिसमें विजय लेयांगी (28),पिता स्व: पुरमी लेयांगी, सुखलाल लेयांगी(26) पिता स्व: पुरमी लेयांगी,विजय लेयांगी (25) पिता कृष्णा लेयांगी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर से खरसावां जाने वाली सड़क पर चुरगुईं पानी टैंक के समीप पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो जाने से तीनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. इस घटना के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने युवावर्ग को आव्हान करते हुए कहा कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग जरूर करें तथा अपने आप को नशा से दूर रखें।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें