Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 3 सितंबर 2025

गौरी गांव की जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों की परेशानी, बरसात में बढ़ती है दिक्कत

सरायकेला-खरसावां: चांडिल प्रखंड के कपाली ओपी अंतर्गत गौरी गांव की सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। 

टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी इस सड़क से होकर गुजरना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में समस्या और भी गंभीर हो जाती है। 



कीचड़ व पानी भर जाने से न केवल पैदल चलना मुश्किल हो जाता है बल्कि बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, विधायक तथा उच्च अधिकारियों को लिखित आवेदन भी दिया गया, लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके और आने-जाने में सुविधा हो।







दिवंगत समाजसेवी नीलसेन प्रधान का प्रतिमा बनकर तैयार,रविवार को होगा अनावरण

सरायकेला :: क्षेत्रीय गौड़ समाज, महालिमोरूप द्वारा जगन्नाथपुर गाँव के रंगाटांड पर स्थित भगवान श्रीकृष्ण मन्दिर परिसर में दिवंगत समाजसेवी नीलसेन का प्रतिमा बनाकर तैयार कर लिया गया है। ज्ञात हो कि दिवंगत नीलसेन प्रधान , गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष, महालिमोरूप क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा व मेला के शुभारंभकर्ता एव मुख्य सूत्रधार तथा जन्माष्टमी पूजा व मेला आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष थे। उनका हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया। उन्हीं के स्मृति पर प्रतिमा बनाया गया है। 

               प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की रूपरेखा

इस प्रतिमा का अनावरण आगामी दिनांक 7 सितंबर 2025  रविवार को अपराह्न 3 बजे विधिवत किया जाएगा। 

आग्रह उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय गौड़ समाज, महालिमोरूप के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान, सचिव हेमसागर प्रधान, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान संयुक्त रूप से  देते हुए उन तीनों ने गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय जिला, प्रखण्ड के पदाधिकारियोँ समेत पंचायत  के बुद्धिजीबी लोगों को स्व. नीलसेन प्रधान के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किए है। 

"दिवंगत नीलसेन प्रधान का प्रतिमा उनके स्मृति हेतु श्रीकृष्ण मन्दिर परिसर में बनाया गया है उनकी सेवा, समर्पण और उपकारों को हमेशा याद रखा जाएगा और समाज में उनकी विरासत जीवित रहेगी।

.....नागेश्वर प्रधान...

अध्यक्ष, क्षेत्रीय गौड़ समाज, महालिमोरूप

 

"स्वर्गीय नीलसेन प्रधान जी का सामाजिक कार्यक्रमों और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा उत्सव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने समाज के हर वर्ग के लोगोँ पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा है। उनका समाज पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव था और उनकी कमी को समाज में गहराई से महसूस कर रही है।

... हेमसागर प्रधान.... 

सचिव, क्षेत्रीय गौड़ समाज, महालिमोरूप. 


 "स्व. नीलसेन प्रधान  द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो की जितनी भी सराहना किया जाए, वह कम ही होगी। उन्होंने जो समाज को दिया है, उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता!

... जगन्नाथ प्रधान... 

कोषाध्यक्ष,क्षेत्रीय गौड़ समाज, महालिमोरूप





उच्च विद्यालय धातकीडीह में नेत्रदान पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियों को मिला सम्मान

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत धातकीडीह  गांव में अवस्थित उच्च विद्यालय धातकीडीह सरायकेला में  जिला अंधापन नियंत्रण समिति, सरायकेला खरसावां के द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। 

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजु माहली, द्वितीय स्थान संजय महतो, तृतीय स्थान सुमन माहली रही। वहीं अन्य शेष सभी विद्यार्थियों को सांत्वाना पुरस्कार दिया गया। जिला अंधापन नियंत्रण समिति के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. घनपत महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए और सभी सफल हुए प्रतिभागियों को अपना आशीर्वचन के साथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया । उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए ताकि पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में रुचि के साथ आपसी सहयोग की भावना तथा सामाजिक जीवन में अपनी दायित्वों को प्रतिस्थापित किया जा सके।  उन्होंने बच्चों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का वचन दिया , वहीं प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान ने बच्चों से नियमित रूप से विद्यालय आकर पठन-पाठन पर ध्यान आकृष्ट करने पर बल दिया। इस सादे समारोह का संचालन विद्यालय के सहायक  शिक्षक देवीदत्त प्रधान ने किया। मौके पर  विद्यालय के  प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान, सहायक शिक्षक दिनेश हो, नीलांचल हांसदा, ज्योति भारती, देवीदत्त प्रधान सत्यजीत महतो, सुभाष चंद्र महतो एवं भारी मात्रा में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





कोल्हान कप फुटबॉल 15 सितंबर को

सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे जिला फुटबॉल लीग का समापन 16 टीमों के बीच आयोजित एक दिवसीय कोल्हान कप से होगा।  


आगामी 15 सितंबर को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में 16 टीमों के मध्य  एक दिवसीय कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें पहले आओ ,पहले पाओ की तर्ज पर निबंध शुरू हो चुका है. 16 टीमों के बाद कोई प्रवेश नहीं लिया जाएगा. प्रवेश शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि 10 सितंबर को रखी गई है जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क 1100 रुपए निर्धारित है जिसे फोन पे के माध्यम से अग्रिम जमा करना आवश्यक होगा। सभी टीमों को नंबर युक्त जर्सी और संपूर्ण कीट्स के साथ मैदान में उतरना अनिवार्य होगा। प्रत्येक मैच मध्यांतर सहित 20 मिनट का  होगा जिसमें 11-11 खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹11000 और ट्रॉफी जबकि द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹7000 एवं ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे. पुरस्कार वितरण से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कोलकाता तथा झारखंड के बीच एक महिला प्रदर्शनी मैच करने की भी योजना है. सभी टीमों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. 


पुरस्कार वितरण समारोह में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय श्री अर्जुन मुंडा तथा स्थानीय विधायक दशरथ गगराई एवं अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। समापन समारोह में जिला फुटबॉल अर्जुना कप के विजेता टीमों के साथ साथ फुटबॉल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महानुभावों को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

 जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला खरसावां

पदमपुर का युवक लापता, परिजनों ने की सहयोग की अपील

 

खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के रहने वाले 33 वर्षीय सुमित सिंह (पिता – शंभू सिंह) 28 अगस्त 2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, सुमित सिंह शाम 4 बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। लगातार खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिवार ने खरसावां थाना में इसकी सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, गांव के लोग भी सुमित की खोजबीन में जुटे हुए हैं। अचानक लापता होने से परिजन बेहद चिंतित और व्याकुल हैं।

परिजनों ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी को सुमित सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 9934177684 पर तुरंत संपर्क करें।

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

सरायकेला नगर पंचायत में 50 लाख की खरीद घोटाले पर पूर्व प्रशासक शशि शेखर के खिलाफ जांच शुरू

 सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में 50 लाख से अधिक सामानों की खरीदारी नियम संगत नहीं करने के मामले पर फंसे पूर्व प्रशासक शशि शेखर के खिलाफ जांच प्रारंभ

सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय में कार्यालय क्षमता संवर्धन के नाम पर आवंटित 50 लाख से अधिक सामानों की खरीदारी नियम संगत नहीं करने के मामले पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को लिखित शिकायत की थी उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में गठित टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे पूर्व प्रशासक शशि शेखर के खिलाफ जांच प्रारंभ की. मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति के अध्यक्षता में तीन सदस्य टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे तथा करीब 2 घंटे की जांच में खरीदारी से संबंधित सभी कागजातों को खंगाला गया एवं 50 लाख से अधिक के सामानों की हुई खरीदारी के मामले पर खरीदी गई सभी सामग्री को देखा गया जांच के दौरान कर्मचारियों से पूछताछ की गई जांच के दौरान नगर पंचायत के बाहर काफी संख्या में लोग एकत्रित थे नगर पंचायत कार्यालय में जांच पर मनोज चौधरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उम्मीद करते हैं कि जांचोपरांत भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा




बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा से करीब ढाई सौ लोगों की एक झुण्ड श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका लेकर ओड़िसा पुरी धाम तक पैदल यात्रा के लिए रवाना....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के करीब 250 कृष्णा भक्त शोभा यात्रा निकालकर गोपीबल्लवपुर राधा कृष्ण मंदिर से महंत महाराज केशवानंद देव गोस्वामी तथा श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका लेकर पूरी जगन्नाथ धाम तक पैदल यात्रा के लिए निकले हैँ.जयपूरा निवासी नित्यानंद दास ने कहा की यह पैदल यात्रा 20 दिनों में पूरी की जाएगी. यह पूरी धाम पैदल यात्रा में खोल कीर्तन लेकर नाम संकीर्तन के साथ जय जगन्नाथ का नाम लेते हुए 250 लोग पूरी के लिए निकले.यह पैदल यात्रा में करीब 400 किलोमीटर की होगी. इसमें सभी भक्त के लिए जगह जगह पर खाना रहना से लेकर सब कुछ व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय श्री श्री श्याम नंदी वैष्णव परिषद गोपीबल्लापुर के द्वारा किया गया है.सभी भक्त हाथ में हरे कृष्णा जय जगन्नाथ लिखा हुआ झंडा लेकर जा रहे थे.बताया गया की इस आयोजन का उद्देश्य भक्तों को श्री चैतन्य महाप्रभु के पवित्र चरण पादुकाओं का दर्शन करवाना और उनकी भक्ति को बढ़ाना था. श्री चैतन्य महाप्रभु ने अपने जीवनकाल में जगन्नाथ पुरी की यात्रा की थी, लेकिन चरण पादुकाएं लेकर पैदल पुरी के लिए यात्रा करने का कोई ऐतिहासिक या पारंपरिक रिकॉर्ड नहीं है. इसलिए, यह एक प्रतीकात्मक यात्रा है जो उनके जीवन के प्रति भक्तों की श्रद्धा और निष्ठा को दर्शाती है. यह पैदल यात्रा में बहरागोड़ा के जयपूरा,गोहोलामुड़ा,पारुलिया,दरीसोल, कुमारडूबी, मोहनपुर,उइनाला समेत कई सारे गांव के लोग शामिल है. चरण पादुकाओं का इतिहास और महत्व विष्णुप्रिया देवी द्वारा सेवा: संन्यास लेने के बाद, चैतन्य महाप्रभु ने अपनी पत्नी विष्णुप्रिया देवी को अपनी लकड़ी की चरण पादुकाएं उपहार स्वरूप दी थीं. विष्णुप्रिया देवी ने आजीवन इन पादुकाओं की सेवा की.ये मूल चरण पादुकाएं वर्तमान में पश्चिम बंगाल के नवद्वीप धाम स्थित धामेश्वर महाप्रभु मंदिर में निवास करती हैं.बर्ष 2019 में, चैतन्य महाप्रभु के वृंदावन आगमन की 500वीं वर्षगांठ के अवसर पर, इन दिव्य चरण पादुकाओं को वृंदावन लाया गया था. इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चंद्रोदय मंदिर में स्थापित किया गया था.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्लस टू हाई स्कूल को स्वर्ण सम्मान......

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: झारखंड के बहरागोड़ा प्लस टू उच्च विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है.स्कूल को राज्य के 49 उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में जगह मिली है और इसे स्वर्ण श्रेणी में सम्मानित किया गया है.रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित विशेष समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश सीट को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर स्कूल परिवार और बहरागोड़ा क्षेत्र के लोगों में गहरी खुशी देखी गई.यह सम्मान सिर्फ विद्यालय के लिए नहीं, बल्कि पूरे बहरागोड़ा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है. लोगों का कहना है यह उपलब्धि साबित करती है कि मेहनत और समर्पण से ग्रामीण इलाकों के स्कूल भी राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं.विद्यालय को मिली यह पहचान आने वाले समय में इसके बेहतर विकास और शिक्षा की गुणवत्ता में नए अवसर खोलेगी.स्थानीय लोगों और छात्रों में उम्मीद है कि यह सम्मान स्कूल को और ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

बहरागोड़ा:-कब्रिस्तान की घेराबंदी और मरम्मत का काम शुरू...........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के पाठपूर पंचायत स्थित मुस्लिम बस्ती में कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी और मरम्मत का काम शुरू हो गया है.योजना का शिलान्यास विधायक समीर कुमार मोहंती और सांसद प्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर किया.इस योजना को कल्याण विभाग के परियोजना निदेशक (आईटीडीए) से स्वीकृति मिली थी। काम शुरू होने से बस्ती के लोगों में खुशी की लहर है.स्थानीय लोगों का कहना है कि कब्रिस्तान की हालत वर्षों से बेहद खराब थी.बार-बार मांग करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब स्वीकृति मिलने से न सिर्फ उनकी पुरानी मांग पूरी हुई है. लोगों ने इसके लिए विधायक और सांसद के प्रति आभार जताया।शिलान्यास समारोह में परवेज आलम, जावेद,कैस,महम्मद इरफान, लालू,उप मुखिया विकास मित्र, विश्वजीत ओझा, बुद्धदेव साव, रहमान अंसारी, अफजूल आलम, फैज खान और श्याम दे समेत कई लोग मौजूद रहे.

भाजपा नेता सुमित चौधरी ने DC से की मांग, सरायकेला श्मशान घाट में लगे सोलर लाइट

भाजपा नेता सुमित चौधरी ने सरायकेला खरसावां के उपायुक्त से मुलाकात करके श्मशान घाट में सोलर लाइट यथाशीघ्र लगवाने की मांग की है। 


भाजपा महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि सरायकेला के श्मशान घाट में रात्रि के समय सरायकेला वासियों को दाह संस्कार करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और स्थानीय लोग जनरेटर, लाइट लगाकर अंतिम संस्कार कार्य करते हैं। इसकी जानकारी तत्कालीन राज्यसभा संसद महेश पोद्दार जी को दी गई थी । 

जिसके उपरांत तत्कालीन राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार जी ने जनसमस्या के समाधान हेतु अपने सांसद निधि से सरायकेला के श्मशान घाट में सोलर लाइट लगवाने हेतु अनुशंसा किया था और उक्त राशि का आवंटन भी हो चुका है। इस संबंध में भाजपा नेता सुमित चौधरी ने जन समस्या का यथाशीघ्र समाधान हेतु तत्कालीन सांसद महेश पोद्दार जी के द्वारा अनुशंसित योजना को आवंटित राशि से यथाशीघ्र सोलर लाइट का अधिष्ठापन करवाने का आग्रह किया है ।