Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 3 सितंबर 2025

कोल्हान कप फुटबॉल 15 सितंबर को

सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे जिला फुटबॉल लीग का समापन 16 टीमों के बीच आयोजित एक दिवसीय कोल्हान कप से होगा।  


आगामी 15 सितंबर को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में 16 टीमों के मध्य  एक दिवसीय कोल्हान कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें पहले आओ ,पहले पाओ की तर्ज पर निबंध शुरू हो चुका है. 16 टीमों के बाद कोई प्रवेश नहीं लिया जाएगा. प्रवेश शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि 10 सितंबर को रखी गई है जबकि रजिस्ट्रेशन शुल्क 1100 रुपए निर्धारित है जिसे फोन पे के माध्यम से अग्रिम जमा करना आवश्यक होगा। सभी टीमों को नंबर युक्त जर्सी और संपूर्ण कीट्स के साथ मैदान में उतरना अनिवार्य होगा। प्रत्येक मैच मध्यांतर सहित 20 मिनट का  होगा जिसमें 11-11 खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. विजेता टीमों को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹11000 और ट्रॉफी जबकि द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹7000 एवं ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे. पुरस्कार वितरण से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कोलकाता तथा झारखंड के बीच एक महिला प्रदर्शनी मैच करने की भी योजना है. सभी टीमों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. 


पुरस्कार वितरण समारोह में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय श्री अर्जुन मुंडा तथा स्थानीय विधायक दशरथ गगराई एवं अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। समापन समारोह में जिला फुटबॉल अर्जुना कप के विजेता टीमों के साथ साथ फुटबॉल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महानुभावों को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

 जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला खरसावां

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking