सरायकेला-खरसावां: चांडिल प्रखंड के कपाली ओपी अंतर्गत गौरी गांव की सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।
टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी इस सड़क से होकर गुजरना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में समस्या और भी गंभीर हो जाती है।
कीचड़ व पानी भर जाने से न केवल पैदल चलना मुश्किल हो जाता है बल्कि बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, विधायक तथा उच्च अधिकारियों को लिखित आवेदन भी दिया गया, लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके और आने-जाने में सुविधा हो।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें