Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 31 अगस्त 2025

कला संस्कृति और बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल में फ्री डांस वर्कशॉप, 70 बच्चों ने लिया हिस्सा, 10 सम्मानित

कला संस्कृति और बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फ्री डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 70 बच्चों ने भाग लिया।

वर्कशॉप का संचालन कला संस्कृति के कोरियोग्राफर अभिषेक कर्मकार ने किया। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और मेहनत के साथ प्रशिक्षण लिया और मंच संचालन का उचित ज्ञान अर्जित किया।

कार्यक्रम के अंत में 10 छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इनमें शामिल हैं –

1. दिव्यांशी गुप्ता

2. चंद्रांशी गर्ग

3. स्वरा योगेश्वर सोराडे

4. अनुष्का कुमारी

5. रूही राज

6. पीहू कुमारी

7. आर्यन कुमार

8. प्राप्ति कुमारी

9. रुद्रांश सिंह

10. ऋषिका

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।




0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें