Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 31 अगस्त 2025

मारवाड़ी समाज को भामाशाह जमनालाल बजाज की तरह राष्ट्र व जन सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए : मनोज चौधरी

सरायकेला झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सीनी शाखा के अध्यक्ष पुरन अग्रवाल सचिव दीपक अग्रवाल खरसावां शाखा के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल  सहित शामिल हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल महामंत्री विनोद जैन द्वारा मनोज चौधरी का मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया एवं उन्हें कोल्हान का प्रमंडलीय मंत्री नियुक्त किया गया आज  जमशेदपुर होटल रीवा बैंक्विट में आयोजित प्रथम कार्यकारिणी की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिला एवं प्रांतीय स्तर पर महापंचायत का गठन करना, जिला एवं प्रांतीय स्तर पर विधि विशेषज्ञों के पैनल का गठन करना, प्रांतीय स्तर पर समाज के आश्रितों के लिए जैसे असहाय, विधवा एवं असहाय वरिष्ठजन के लिए समाज सेवा कोष का गठन किया गया एवं सभी जिला अध्यक्षों को संविधान का अध्ययन कर आवश्यक संशोधन हेतु सुझाव देने का निर्णय लिया गया इसके निमित्त सर्वसम्मति से श्री कमल केडिया को संयोजक एवं श्री पवन कुमार शर्मा को सहसंयोजक  मनोनीत किया गया। 

बैठक के विषय में जानकारी देते हुए श्री चौधरी कहा समाज सेवा हमारे खून में है इसलिए मारवाड़ी समाज को भामाशाह जमनालाल बजाज राम मनोहर लोहिया की तरह राष्ट्र और जन सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए बताया कि समाज की प्रगति के लिए बैठक काफी महत्वपूर्ण रही










0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें