दिंदली बस्ती निवासी तरुण दास ने कुड़मी समाज के स्थानीय नेता लालटू महतो सहित पांच लोगों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में तरुण दास ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
तरुण दास ने बताया कि रविवार की रात लगभग 8 से 9 बजे के बीच वे आदित्यपुर फुटबॉल मैदान के पास बन रहे पंडाल के समीप लालटू महतो से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बीच लालटू महतो के बॉडीगार्ड और अन्य सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। धमकी में कहा गया कि "तुम्हें घर में घुसकर मारेंगे।शिकायत में तरुण दास ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनमें लालटू महतो, छोटू महतो,रितेन महतो, बोस्ता मंडल एवं लालटू महतो के निजी अंगरक्षक शामिल हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। तरुण दास ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे वरीय पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें