बहरागोड़ा:-पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह आज सोमवार को बहरागोड़ा स्थित प्रसिद्ध चित्रेश्वर शिव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने चित्रेश्वर बाबा के चरणों में माथा टेककर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं जनता की मंगलकामना की।
जल संरक्षण और स्वच्छता पर दिया जोर
पूजन के बाद राजकुमार सिंह ने चित्रेश्वर मंदिर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में उनके द्वारा लगाए गए वॉटर कूलर की साफ-सफाई और संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि—
वॉटर कूलर की सही देखभाल और नियमित सफाई से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इसकी सुरक्षा और स्वच्छता बनी रहे।”
जनता से जुड़े रहने का संदेश
राजकुमार सिंह के आगमन से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सामाजिक और धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।
सोमवार, 1 सितंबर 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चित्रेश्वर धाम में किया बाबा भोलेनाथ का पूजन, क्षेत्र की खुशहाली की कामना.................
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें