बहरागोड़ा ।प्रखंड अंतर्गत जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को अतुल बासंती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ट्रस्ट के अध्यक्ष चितरंजन महापात्र तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आशुतोष मिश्रा, संजय प्रहराज और बबलू प्रसाद उपस्थित रहे। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि यह सम्मान समारोह विद्यालय में पहली बार आयोजित किया गया है और आगामी वर्षों में इसे नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में कक्षा 10 के विद्यार्थियों में से प्रणिता प्रधान, रूमा पाल, पिनाकी सेनापति और सत्यम प्रधान, कक्षा 12 के विज्ञान संकाय से प्रियंका मिश्रा, मौसमी प्रधान और शुभम प्रधान, तथा कक्षा 12 के कला संकाय से लीपा गड़ाई, दुर्गा डांतपाठ, आकाश नायक, ऋतिका गड़ाई और ऋतु राणा को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद मधुकर ने की, जबकि संचालन का दायित्व सेबक बटाभयाल ने निभाया। ट्रस्ट की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 3,000 रुपये एवं ट्रॉफी, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 2,000 रुपये एवं ट्रॉफी, तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 1,000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुखिया सुलेखा सिंह, सुनील सिंह, जगन्नाथ नायक, संजय प्रहराज, पिकलू घोष,जगदीश साव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें