बिहार : CM नीतीश कुमार बुधवार को गया पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर मेला क्षेत्र के देवघाट, विष्णु पथ और अन्य पिंडवेदियों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान CM ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने साफ कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर पूरी की जाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गया में पितृपक्ष मेला बिहार की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है, और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है — विष्णुपद, देवघाट, चांद चौरा और समाहरणालय क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
समाहरणालय में समीक्षा बैठक
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पितृपक्ष मेले की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी योजनाओं की बारीकी से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले।
योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री चाकंद हाई स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने कुल 899 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से 10 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रमुख योजनाएं इस प्रकार हैं:
योजना का नाम लागत (रुपये में)
मुफस्सिल मोड़ पर फ्लाईओवर निर्माण ₹349.22 करोड़
कोठी से सलैया पथ निर्माण ₹119.74 करोड़
गया-परैया-गुरुआ-औरंगाबाद पथ चौड़ीकरण ₹104.72 करोड़
बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण ₹90.16 करोड़
मोराटाल मुख्य पईन का चौड़ीकरण ₹77.60 करोड़
बेल्थु गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय ₹58.54 करोड़
बेला पनारी रोड से धनावां तक सड़क चौड़ीकरण ₹39.82 करोड़
कंडी नवादा पार्क का विकास ₹19.89 करोड़
सिलौंजा पार्क का विकास ₹21.81 करोड़
इमामगंज में डिग्री कॉलेज निर्माण ₹14.52 करोड़
12 बांधों का जीर्णोद्धार ₹3.61 करोड़
प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें