चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक के समीप गुरुवार की दोपहर बारह चक्का ट्रक से टकराकर मोटरसाइकिल सवार सालखान मुर्मू की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत जामुआ पंचायत के खेजुरिया गांव निवासी सालखान मुर्मू (45) का पुत्री उपल मुर्मू चाकुलिया के नारायण दास रुंगटा हाई स्कूल के कक्षा नौ की छात्रा है और वह स्कूल के हॉस्टल में रहती है. गुरुवार सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई थी.
इसके कारण सालखान अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए आए थे. बिरसा चौक के पास जहां सड़क पर एक गहरा गड्ढा था. उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई. पिता-पुत्री दोनों बाइक से गिर गया. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक संख्या जेएच 09 एई 0027 ने सालखान मुर्मू का सिर ट्रक से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि सालखान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. एक मामूली गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी सड़क पर गिरे बाइक सवार को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टकरा गया और सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. इस हादसे में मृतक की 14 वर्षीय पुत्री बाल-बाल बच गई.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस बुलाकर सालखान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन इलाज के दौरान सालखान ने दम तोड़ दिया. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि सड़कों की खराब हालत और बिना किसी रोक-टोक के सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग इस तरह की दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है. साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें