Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 4 सितंबर 2025

बहरागोड़ाःबिजली के करंट से एक किराना दुकानदार की मौत.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के नेताजी शिशु उद्यान के पास जयंत स्टोर नामक किराना दुकान है। जो जयंत स्टोर नामक किराना दुकान के मालिक जयंत थे।गुरुवार की एहले सुबह जयंत दास अपनी दुकान में कुछ समान रख रखाब कर रहे थे। सूत्र की हवाले से मिली जानकारी जयंत दास अपनी दुकान में रखे फ्रिज में कुछ सामान रख रहे थे, तभी गलती से वे बिजली के तार के संपर्क में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।परिवार के लोगों ने तुरंत उन्हें बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जयंत दास की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार और आस-पड़ोस में शोक की लहर दौड़ गई।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें