आदित्यपुर। वार्ड नंबर 21 स्थित श्मशान भूमि में चल रहे बाउंड्री निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को जोरदार विवाद और हंगामा देखने को मिला। जमीन दलालों द्वारा कार्य में बार-बार बाधा डालने के आरोप के बीच भाजपा वरिष्ठ नेत्री एवं आदिवासी कल्याण समिति की सदस्य डिंपल लमाय ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी दी गई है, जिसमें झामुमो युवा मोर्चा नेता भोगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन का नाम लिया गया है
घटना के दौरान डब्बा सोरेन भी थाना पहुँचे, जहाँ दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने हस्तक्षेप कर किसी तरह स्थिति को शांत कराया। इस बीच ग्रामीण आदिवासियों ने डिंपल लमाय को पूर्ण समर्थन देते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। भीड़ ने डब्बा सोरेन के आवास के बाहर नारेबाजी की— "डब्बा सोरेन मुर्दाबाद" "डब्बा सोरेन गुंडागर्दी छोड़ो"
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह *श्मशान भूमि उनकी पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी है* और इसमें किसी भी प्रकार की बाधा देना पूरे समुदाय का अपमान है।
उधर, झामुमो युवा जिला अध्यक्ष भोगलू (डब्बा) सोरेन ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया । उन्होंने कहा कि बाउंड्री निर्माण मनमर्जी और बिना उचित प्रक्रिया के किया जा रहा है, जिसका आदिवासी समाज विरोध कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे केवल गलत तरीके से हो रहे कार्य का विरोध कर रहे हैं।
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें