Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 4 सितंबर 2025

खरसावां के दितसाही में पारंपरिक धूमधाम से मना इंद्री उत्सव

खरसावां के दितसाही में इंद्री उत्सव का आयोजन किया गया। इंद्री उत्सव देवराज इंद्र को आराधना का त्यौहार है मान्यता है कि इंद्री उत्सव के आयोजन से भगवान इंद्र प्रसन्न होते हैं। 


क्षेत्र में अच्छी फसल होने के साथ सुख, शांति, समृद्धि आती है। पूरे कोल्हान में सिर्फ खरसावा में ही इंद्री उत्सव का आयोजन होता है। 

दितसाही में राजा बाड़े के समय से शुरू की गई है। इंद्री उत्सव पूजा की परंपरा अभी भी कायम है।दितसाही इंद मैदान में स्थित मंदिर में पारंपरिक रीति रिवाज से पंडित के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। विधि विधान पूर्वक पूजा कर करीब 20 से 25 फीट ऊंची इंद्र छाता भक्तों के द्वारा गाड़ा गया।

पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी हरिश्चंद्र आचार्य ने कहा कि दितसाही गांव के इस पवित्र मंदिर में देवराज इंद्र की पूजा का आयोजन राजा राज वाडे के समय से होता आ रहा है। 

आजादी के पूर्व पूजा का आयोजन व इसमें खर्च होने वाली राशि की व्यवस्था खरसावा राजा द्वारा किया जाता था इसके बाद सरकार के खरसावा अंचल कार्यालय के माध्यम से सरकार राशि उपलब्ध प्रत्येक वर्ष कराती है। मौके पर काफी संख्या में भक्तों उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।




चाकुलिया में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार सालखान मुर्मू की मौत, बेटी बाल-बाल बची

 चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक के समीप गुरुवार की दोपहर बारह चक्का ट्रक से टकराकर मोटरसाइकिल सवार सालखान मुर्मू की दर्दनाक मौत हो गई. 

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत जामुआ पंचायत के खेजुरिया गांव निवासी सालखान मुर्मू (45) का पुत्री उपल मुर्मू चाकुलिया के नारायण दास रुंगटा हाई स्कूल के कक्षा नौ की छात्रा है और वह स्कूल के हॉस्टल में रहती है. गुरुवार सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई थी.

इसके कारण सालखान अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए आए थे. बिरसा चौक के पास जहां सड़क पर एक गहरा गड्ढा था. उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई. पिता-पुत्री दोनों बाइक से गिर गया. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक संख्या जेएच 09 एई 0027 ने सालखान मुर्मू का सिर ट्रक से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि सालखान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. एक मामूली गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी सड़क पर गिरे बाइक सवार को सामने से आ रहे एक ट्रक ने टकरा गया और सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. इस हादसे में मृतक की 14 वर्षीय पुत्री बाल-बाल बच गई. 

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस बुलाकर सालखान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन इलाज के दौरान सालखान ने दम तोड़ दिया. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि सड़कों की खराब हालत और बिना किसी रोक-टोक के सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग इस तरह की दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है. साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की.






Bahragora:अवैध बालू भंडारण का पर्दाफाश, छापेमारी में 7000 सीएफटी बालू बरामद...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को डमजुड़ी गांव में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 7000 सेफ्टी अवैध बालू जब्त किया गया। इसे फिलहाल अंचल कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा गया है।प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि डमजुड़ी गांव में भारी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण किया गया है। उसी आधार पर टीम ने छापेमारी कर इस बड़े कारोबार का खुलासा किया। इस मामले में बहरागोड़ा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा ने साफ कहा कि अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी दरों में भारी कटौती का फैसला स्वागत योग्य कदम - मनोज चौधरी

सरायकेला :सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह जिला चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी दरों में भारी कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि हम ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के आभारी हैं जीएसटी कौंसिल ने आम लोगों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए जीएसटी के मौजूदा चार स्लैब - 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत में बदलाव करते हुए इसे 5 और 18 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में बदल दिया है l

इससे जरूरत के सामान सस्ते होंगे और टैक्स वसूली की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी. जीएसटी कटौती से जहां छोटे व्यापारीयों को व्यापार करने का आसानी होगी वही दूसरी और महंगाई पर करारा वार करते हुए आम उपभोक्ताओं के जनजीवन को और आसान बनाएगी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जीएसटी कटौती से अब रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ें हों या किसानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, स्वास्थ्य सेवाएँ हों या शिक्षा और इलेक्ट्रॉनिक सामान—सब कुछ पहले से कहीं ज्यादा सस्ता होगा.विदित हो कि अमेरिकी टैरिफ का मुकाबला करने के लिए सरकार ने घरेलू मांग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साबुन से लेकर छोटी कारों तक सैकड़ों उपभोक्ता वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है.





बहरागोड़ाःबिजली के करंट से एक किराना दुकानदार की मौत.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के नेताजी शिशु उद्यान के पास जयंत स्टोर नामक किराना दुकान है। जो जयंत स्टोर नामक किराना दुकान के मालिक जयंत थे।गुरुवार की एहले सुबह जयंत दास अपनी दुकान में कुछ समान रख रखाब कर रहे थे। सूत्र की हवाले से मिली जानकारी जयंत दास अपनी दुकान में रखे फ्रिज में कुछ सामान रख रहे थे, तभी गलती से वे बिजली के तार के संपर्क में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।परिवार के लोगों ने तुरंत उन्हें बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जयंत दास की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार और आस-पड़ोस में शोक की लहर दौड़ गई।

पटना समेत 38 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

पटना : बिहार में मॉनसून भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार से 8 सितंबर तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है। पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद सहित सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के कुछ इलाकों में बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।

नेपाल में भारी बारिश का असर दिखा

लगातार बारिश के कारण गंगा और कोसी नदियां उफान पर हैं। नेपाल में भारी बारिश का असर बिहार की कोसी नदी पर दिख रहा है। रविवार शाम से कोसी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। नेपाल के बराहक्षेत्र से पानी का डिस्चार्ज बढ़ता-घटता रहा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, खगड़िया के डुमरी और बलतारा, भागलपुर के विजय घाट पुल और कटिहार के कुरसेला में कोसी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 3-4 दिनों में पटना के अधिकतम तापमान और अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है, जो अगले 24 घंटों में और प्रभावी हो सकता है। इसके बाद यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।


मुंगेर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी पानी घुस गया है। लाल दरवाजा-गीता बाबू लिंक पथ पर करीब तीन फीट पानी जमा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। कई निचले इलाकों और घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सदर प्रखंड के मोहली पंचायत के टीका रामपुर में सड़क और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह डूब गए हैं।

भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। कहलगांव, सुल्तानगंज, नाथनगर, सबौर और नवगछिया के तीन प्रखंडों सहित आठ प्रखंडों के निचले इलाके जलमग्न हैं। नवगछिया के कोसी तटवर्ती क्षेत्रों में पानी तेजी से फैल रहा है। प्रशासन ने जिले की 92 पंचायतों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया है।








नई दिल्ली: आनंद विहार लिए और 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन

आगामी पर्व त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली/दिल्ली/आनंद विहार के मध्य और 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 04450/04449 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर-ऐशबाग के रास्ते) - गाड़ी सं. 04450 नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 29.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 15.10 बजे खुलकर अगले दिन  16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04449 दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 30.09.25 से 01.12.25 तक प्रतिदिन दरभंगा से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।  

*2. गाड़ी सं. 04454/04453 नई दिल्ली-मानसी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर-ऐशबाग के रास्ते) - गाड़ी सं. 04454 नई दिल्ली-मानसी फेस्टिवल स्पेशल 29.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे मानसी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04453 मानसी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 01.10.25 से 02.12.25 तक प्रतिदिन मानसी से 01.10 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।                      

*3. गाड़ी सं. 04456/04455 नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (गोमो-कोडरमा-गया-डीडीयू-वाराणसी के रास्ते) - गाड़ी सं. 04456 नई दिल्ली-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल 20.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 22.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे धनबाद पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04455 धनबाद-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 22.09.25 से 02.12.25 तक प्रतिदिन धनबाद से 04.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।                           

*4. गाड़ी सं. 04458/04457 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल* (किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 04458 आनंद विहार-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 20.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन आनंद विहार से 13.40 बजे खुलकर अगले दिन 05.55 बजे पटना जं. रूकते हुए 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04457 भागलपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 21.09.25 से 01.12.25 तक प्रतिदिन भागलपुर से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.30 बजे पटना जं. रूकते हुए 22.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 

*5. गाड़ी सं. 04064/04063 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (किउल-नवादा -गया-सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 04064 दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल 23.09.25 से 25.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दिल्ली से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04063 भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 24.09.25 से 26.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार भागलपुर से 13.40 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

*6. गाड़ी सं. 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल* (रक्सौल-नरकटियागंज-बगहा-कप्तानगंज-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते) - गाड़ी सं. 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 29.09.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 30.09.25 से 01.12.25 तक प्रतिदिन सीतामढ़ी से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

*7. गाड़ी सं. 04010/04009 दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल* (रक्सौल-नरकटियागंज- बगहा-गोरखपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 02.10.25 से 27.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 03.10.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.58 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।

*8. गाड़ी सं. 04008/04007 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल* (पूर्णिया-कटिहार-मानसी-खगड़िया-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी के रास्ते ) - गाड़ी सं. 04008 आनंद विहार-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल 20.09.25 से 29.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से 08.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04007 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 21.09.25 से 30.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जोगबनी से 18.30 बजे खुलकर मंगलवार को 03.00 बजे आनंद विहार  पहुंचेगी ।

*9. गाड़ी सं. 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल* (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते ) - गाड़ी सं. 04060 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 25.09.25 से 27.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे पटना जं. रूकते हुए 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 26.09.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

*10. गाड़ी सं. 04070/04069 आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल* (बिहार शरीफ-बख्तियारपुर-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते ) - गाड़ी सं. 04070 आनंद विहार- राजगीर फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 26.09.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से 00.20 बजे खुलकर उसी दिन 16.20 बजे पटना जं. रूकते हुए 19.50 बजे राजगीर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04069 राजगीर-आनंद विहार फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल 26.09.25 से 28.11.25 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे पटना जं. रूकते हुए 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

इसके साथ ही आनंद विहार और पटना के मध्य चलायी जा रही गाड़ी सं. 04090/04089 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में भी विस्तार करने का निर्णय लिया गया है । अब गाड़ी सं. 04090 आनंद विहार-पटना स्पेशल आनंद विहार से 29.11.2025 तक प्रतिदिन तथा गाड़ी सं. 04089 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 30.11.2025 तक प्रतिदिन चलायी जाएगी । 





                       

छात्र नेता दिलीप ने दी चेतावनी, 9 सितंबर को पटना में छात्रों का महाआंदोलन

बिहार : BPSC TRE 4 की वैकन्सी 100 पर्सेंट रिक्तियों पर जल्द निकालने की मांग को लेकर छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में काफी संख्या में छात्र जेडीयू दफ्तर से कुछ दूरी पर स्थिति मिलर ग्राउंड के पास पहुंचे. 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4) में पदों की संख्या घटाकर 27,000 किए जाने के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र जदयू दफ्तर से कुछ दूरी पर स्थित मिलर ग्राउंड के पास जमा हुए. प्रदर्शनकारी छात्रों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आंदोलन का एलान भी किया.





गाली विवाद पर तेजस्वी यादव का तंज – "विदेश में ठहाके, भारत आकर आंसू"

जब मुझे सदन के अंदर भाजपा नेताओं ने मां-बहन की गालियां दीं, तब प्रधानमंत्री कहां थे-तेजस्वी यादव

बिहार : पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली दिए जाने के मामले की निंदा करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए, जब मुझे सदन के अंदर भाजपा नेताओं ने मां-बहन की गालियां दीं, तब प्रधानमंत्री कहां थे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के मामले पर सियासत गर्माई हुई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है। तेजस्वी ने कहा कि किसी की भी मां को अपशब्द बोलना गलत है। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए और मुझे मां-बहन की गालियां दी गईं, तब पीएम मोदी कहां थे। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में मीडिया से बातचीत में कहा, "मां तो मां होती है, मां शब्द से बड़ा सुकून मिलता है, बेजुबानों की भी मां होती है। हम लोग किसी की भी मां को अपशब्द बोलने के पक्षधर नहीं हैं। ना ही हमारे ऐसे संस्कार हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेताओं द्वारा महिलाओं का अपमान किया जाता है, तब पीएम क्यों नहीं बोलते हैं। 

तेजस्वी ने कहा, "कर्नाटक में महिलाओं से बलात्कार करने वाले प्रज्वल रेवन्ना के प्रचार में प्रधानमंत्री जाते हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भद्दी गालियां दी गईं। नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए। मुझे सदन के अंदर भाजपा विधायकों ने मां-बहन की गालियां दीं। भाजपा के नेताओं ने कई बार ऑन कैमरा महिलाओं का अपमान किया। जो व्यक्ति हमारी प्रवक्ता सारिका पासवान को सड़क पर नंगे घुमाने की बात कर रहा था, उसे भाजपा पार्टी जॉइन कराकर सम्मानित करती है। तब पीएम नरेंद्र मोदी कहां थे।”

उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता सबकुछ जानती है। दिखावटी और मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलने वाला है। पीएम मोदी के मंगलवार को गाली वाले मामले पर दिए गए भावनात्मक बयान पर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब तक विदेश में थे, तब तक ठहाके लगा रहे थे। जब भारत आए, तब उन्हें रोना याद आया।






गया में पितृपक्ष मेले की तैयारी जोरों पर, CM नीतीश कुमार ने लिया जायजा

बिहार : CM नीतीश कुमार बुधवार को गया पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियों का गहन निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर मेला क्षेत्र के देवघाट, विष्णु पथ और अन्य पिंडवेदियों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान CM ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने साफ कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर पूरी की जाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गया में पितृपक्ष मेला बिहार की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है, और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है — विष्णुपद, देवघाट, चांद चौरा और समाहरणालय क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

समाहरणालय में समीक्षा बैठक

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पितृपक्ष मेले की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी योजनाओं की बारीकी से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले।

योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री चाकंद हाई स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने कुल 899 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से 10 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रमुख योजनाएं इस प्रकार हैं:

योजना का नाम लागत (रुपये में)

मुफस्सिल मोड़ पर फ्लाईओवर निर्माण ₹349.22 करोड़

कोठी से सलैया पथ निर्माण ₹119.74 करोड़

गया-परैया-गुरुआ-औरंगाबाद पथ चौड़ीकरण ₹104.72 करोड़

बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी निर्माण ₹90.16 करोड़

मोराटाल मुख्य पईन का चौड़ीकरण ₹77.60 करोड़

बेल्थु गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय ₹58.54 करोड़

बेला पनारी रोड से धनावां तक सड़क चौड़ीकरण ₹39.82 करोड़

कंडी नवादा पार्क का विकास ₹19.89 करोड़

सिलौंजा पार्क का विकास ₹21.81 करोड़

इमामगंज में डिग्री कॉलेज निर्माण ₹14.52 करोड़

12 बांधों का जीर्णोद्धार ₹3.61 करोड़

प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।