Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 7 सितंबर 2025

Big Update: कतरास हादसे में एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य संभाला तो दोपहर कैसे निकला एक शव

धनबाद: कतरास के अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी की परियोजना में शुक्रवार को हुए बड़े हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य की कमान अपने हाथों में ले ली है.  शनिवार को रांची से एनडीआरएफ की टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया.  जानकारी मिली है कि दोपहर लगभग एक  बजे टीम ने एक शव  को बाहर निकाला है.  मृतक की पहचान हो जाने की बात कही जा रही है.  शव  को प्रशासन को सौंप दिया गया है. 

बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद है और टेक्निकल सहयोग दे रही है.  पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.  प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि शनिवार की सुबह रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम दो नाव के साथ खोजबीन शुरू की है.  खदान लगभग 300 फीट गहरी है. लबालब पानी भरा हुआ है.  एनडीआरएफ की लगभग 30 सदस्य वाली टीम कतरास पहुंची है.


 बीसीसीएल के  सुरक्षा अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.  बता दें कि ओवर बर्डेन  धसकने  से शुक्रवार को  सर्विस वैन  पर पत्थर गिरने से वैन  सीधे पानी में चली गई और पांच लोग लापता हो गए.  इस घटना ने बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियो  की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है.  सूत्र यह भी बताते हैं कि तीन शव  पहले भी निकल जा चुके है.





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें