Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 7 सितंबर 2025

35 लाख की चोरी का खुलासा, क्या बोले SSP

राँची  : राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर, अरसंडे में बीते 18 अगस्त को हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरों ने दिनदहाड़े बंद घर का ताला तोड़कर करीब 35 लाख रुपये के जेवरात और नकदी पार कर दिये थे। जांच से खुलासा हुआ कि दो अपराधी सन्नी कुमार साहु और आलोक कुमार सिंह ने अपाची मोटरसाइकिल (JH01EZ-4947) से घर की रेकी की। दोपहर 12.30 बजे चाहरदीवारी फांदकर अंदर घुसे और अलमीरा से सोने-चांदी के जेवर व नकदी निकाल भागे। उसी शाम बस पकड़कर बिहार के नवादा पहुंचे और जेवरात अपने परिचितों सोनू कुमार और राजेश कुमार को बेच डाले। बदले में 12 लाख रुपये मिले।

घटना की गंभीरता को देखते हुये रांची के रुरल SP के निर्देश पर DSP (मुख्यालय) अमर कुमार पांडेय की अगुवाई में गठित SIT टेक्निकल सेल और गुप्तचरों की मदद से अपराधियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे रांची और आसपास के इलाकों में लगातार बंद घरों की रेकी कर चोरी करते थे। उनके बयान पर कांके थाना के 7 पुराने मामले, रातु थाना के 2 मामले, और पंडरा ओपी का 1 मामला कुल 10 चोरी की वारदातों का राज भी खुल गया। पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर 7 लाख 47 हजार कैश, एक एंड्रॉयड मोबाइल, अपराधियों के 2 एंड्रॉयड फोन, अपाची बाइक एवं जेवरात रखने का बैग व पर्स बरामद किये गये। सुने क्या बोले, रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा l





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें