Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 7 सितंबर 2025

राजधानी सहित 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी…

पटना : बिहार में पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शनिवार को पटना समेत 11 जिलों में बारिश, ठनका और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

फिर एक्टिव होगा मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय मॉनसून कमजोर है, लेकिन 11 सितंबर से यह एक बार फिर सक्रिय हो जाएगा। इसके चलते चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। शुक्रवार को पटना सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे, हालांकि बीच-बीच में हल्की फुहारों से थोड़ी राहत जरूर मिली।


किसानों और आम लोगों के लिए हिदायत: मौसम विभाग ने किसानों को खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासकर ठनका से बचने के लिए खुले मैदानों में न जाएं। वहीं, आम लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि बिजली कड़कने और तेज हवाओं के दौरान घरों के अंदर ही रहें।


बारिश से होगी राहत, पर सतर्कता जरूरी:10 सितंबर से मानसून की सक्रियता बढ़ने के बाद सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतनी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश से तापमान में गिरावट आएगी।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें