Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 21 सितंबर 2025
गुड़ाबांदा:- सौभाग्य भारत, S भारत खबर का हुआ असर, कालांबेड़ा में बीडीओ की चौपाल, ग्रामीणों से संवाद कर जलमीनार-चेकडैम कार्य शीघ्र शुरू करने का भरोसा, नक्सल प्रभावित परिवारों को............
गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन......
बहरागोड़ा:-केशरदा भूमिज समाज फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किए डॉ गोस्वामी..........
बहरागोड़ा:-कुमारडूबी के बाघाकुली आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री उपयोग का आरोप......
बहरागोड़ा:-शिक्षा की कोई उम्र नहीं : 60 वर्ष की आयु में पहली बार परीक्षा देकर बनीं मिसाल....
जमशेदपुर: तुलसी भवन में आगमनी गीत संध्या आयोजित
जमशेदपुर। 'सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन' द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में आगमनी गीत संध्या ( बहुभाषी लोकमंच) सह हिन्दी साहित्य के पांच सुप्रसिद्ध साहित्यकारों भारतेंदु हरिश्चंद्र, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, श्रीकांत वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर एवं प्रताप नारायण मिश्र की जयंती समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन डाॅo रागिनी भूषण ने की । जबकि स्वागत भाषण मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी व्यथित द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल एवं माँ दुर्गा तथा जयंती समारोह के अन्तर्गत पांचो साहित्यकारों के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई । तत्पश्चात उपरोक्त साहित्यकारों का संक्षिप्त परिचय पाठ क्रमश: अशोक पाठक स्नेही, नीलिमा पाण्डेय , वसंत जमशेदपुरी , सुरेश चंद्र झा एवं कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अगले सत्र में सुश्री पूनम महानंद ने भगवती वंदना प्रस्तुत की ।
तदनुपरांत शहर के कुल 23 कलमकारों ने अपनी - अपनी मातृभाषाओं में यथा भोजपुरी , मैथिली , बंगला, अंगिका, राजस्थानी, हिन्दी वगैरह में रचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की ।
काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती अशोक पाठक 'स्नेही', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', नीलिमा पाण्डेय, पूनम महानंद, राजेन्द्र साह 'राज', सुरेश चन्द्र झा, यमुना तिवारी व्यथित, जितेश तिवारी, बलबिन्दर सिंह, अरुणा झा, डाॅo उदय प्रताप हयात, वसंत जमशेदपुरी, शेषनाथ सिंह 'शरद', भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', डाॅ. वीणा पाण्डेय 'भारती' , विनोद बेगाना, डाॅo संजय पाठक स्नेही, ममता कर्ण प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डॉo अजय कुमार ओझा, हरभजन सिंह रहबर, निशांत सिंह, विद्या शंकर विद्यार्थी की उपस्थिति सराहनीय रही ।
अर्जुन मुंडा ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन, मुफ्त दवा का वितरण
कुचाई के दलभंगा में आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट के
द्वारा लगा स्वास्थ्य जाँच शिविर, 250 मरीजों की हुई जांच,
कुचाई के सुदूरवर्ती क्षेत्र के दलभंगा स्कूल मैदान में आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट घोड़ाबांधा, टेल्को, जमशेदपुर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न गांवो से पहुचे 250 मरीजों की स्वास्थ जांच चिकित्सकों के द्वारा कर आवश्यक दवा उपलब्ध कराया गया। शिविर का विधिवत उदघाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने किया। मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि स्वास्थ्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, इसे हमें स्वयं सिद्ध करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से ही देश ताकतवर होता है और हर व्यक्ति को अपना भविष्य संवारने का अवसर प्राप्त होता है। स्वस्थ शरीर से ही हम ऊर्जावान हो सकते हैं और देश व समाज में बेहतर प्रदर्शन कर परिवार, समाज व देश को पहचान दिला सकते हैं। दूसरों की सेवा को अपनी सेवा मानकर स्वास्थ्य सेवा करने की अपील करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि इससे मन को आनंद मिलता है। रक्त का डाटा बेस बनाकर हम आने वाली बीमारियों के संबंध में जान सकते हैं ताकि समय पर उसका उपचार किया जा सके। उन्होने कहा कि स्वास्थ शरीर से ही समाज का विकास होता है। हमारे प्रयास हमारे आदिवासी समुदायों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हैं। यह शिविर झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े सुपुत्र डॉ अभिषेक सिंह मुंडा के नेतृत्व में विगत 13 सितम्बर को शिविर लगाकर कुचाई के सुदूरवर्ती क्षेत्र के 241 ग्रामीणों का रक्त सग्रह किया गया था। जिसका रिपोर्ट के आधार पर मरीजो की स्वास्थ जांच कर दवाई दी गई। इसके अलावे रविवार को लगभग पांच सौ परीजों की स्वास्थ जांच कर दवाई दी। इस दौरान मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा, डॉ अभिषेक सिंह मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, आदित्यपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर बॉबी सिंह, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, उदय सिंहदेव, सुधीर मंडल, रामनाथ महतो, विजय महतो, लखिराम मुंडा, सत्येन्द्र कुम्हार, कृष्णा सोय, दुलाल स्वासी, प्रदीप सिंहदेव, सहित कई चिकित्सक, स्वास्थ कर्मी, आदिवासी वेलफेयर ट्रस्ट के परिवार उपस्थित थे।
शनिवार, 20 सितंबर 2025
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0 का भव्य आयोजन
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0 का भव्य आयोजन किया गया। नवरात्रि और माँ दुर्गा की थीम पर आधारित इस सांस्कृतिक उत्सव में विभिन्न विभागों के विद्यार्थी नृत्य, फैशन शो, गायन, रंगोली और फायरलेस कूकिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कला, भक्ति और उल्लास से भरे अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयुक्त सहयोग से सॉफ्ट स्किल्स विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य रचनात्मकता, टीम भावना और नवरात्रि की समृद्ध परंपरा के साथ गहरा जुड़ाव विकसित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और उसके बाद माँ दुर्गा के आह्वान के साथ हुआ। इस औपचारिक शुरुआत ने रंगारंग प्रस्तुतियों और कलात्मक अभिव्यक्ति से भरपूर वातावरण का निर्माण किया।
नृत्य प्रतियोगिता में, समूहों और एकल कलाकारों ने पारंपरिक गरबा और डांडिया की लय से लेकर माँ दुर्गा की कथाओं की आधुनिक व्याख्याओं तक, नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। प्रत्येक टीम चमकदार वेशभूषा में सजी थी, जो भक्ति की भावना और उत्सव की ऊर्जा, दोनों का आह्वान कर रही थी, और मंच को सुंदर संरचनाओं और शक्तिशाली नृत्य प्रस्तुतियों द्वारा जीवंत कर रही थी।
फ़ैशन शो एक और मुख्य आकर्षण था, जहाँ विद्यार्थियों ने माँ दुर्गा के नौ अवतारों से प्रेरित परिधानों में रैंप वॉक किया। प्रत्येक प्रतिभागी ने रंगों, कपड़ों और सहायक उपकरणों के रचनात्मक उपयोग के साथ देवी के एक अलग पहलू - साहस, ज्ञान, करुणा - का प्रतिनिधित्व किया।
फायरलेस कुकिंग स्टॉल पर विद्यार्थियों ने अपने पाक कौशल का प्रदर्शन किया, पारंपरिक और फ्यूजन दोनों व्यंजनों से, बिना आग के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। प्रतियोगिता में सुरक्षा, स्वच्छता और स्वाद पर जोर दिया गया, और साथ ही बिना आग के खाना पकाने के प्रारूप को भी ध्यान में रखा गया। निर्णायकों ने नमकीन स्नैक्स से लेकर मीठे व्यंजनों तक की प्रविष्टियों को चखा और स्वाद और प्रस्तुति दोनों की प्रशंसा की। इस बीच, रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय परिसर को मनमोहक और रंगों से सजे कलाकृतियों से सजाया। जीवंत रंगों के पाउडर, फूलों की पंखुड़ियों और अन्य प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग करके, टीमों ने माँ दुर्गा के जटिल पैटर्न और चित्र बनाए। कई डिज़ाइनों में कमल की पंखुड़ियाँ, शेर का रूप और त्रिशूल जैसे रूपांकन शामिल थे, जो दिव्य शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक थे।
गायन प्रतियोगिता में आध्यात्मिक गीतों, भक्ति गीतों और माँ दुर्गा के आह्वान पर आधारित समकालीन रचनाओं की मधुर प्रस्तुतियाँ हुईं। आराधना के गंभीर भाव को दर्शाने वाले भावपूर्ण गायन से लेकर, दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर करने वाले जीवंत गीतों तक, प्रतिभागियों ने अविस्मरणीय छाप छोड़ी। निर्णायक मंडल में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रोफेसर और सांस्कृतिक आयोजक शामिल थे, जिन्होंने रचनात्मकता, विषय की समझ, प्रदर्शन की गुणवत्ता, मंच पर उपस्थिति और मौलिकता जैसे मानदंडों के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। सभी श्रेणियों में व्यक्तिगत उत्कृष्टता और टीम वर्क दोनों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए, कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने छात्रों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा, *नव दुर्गा कौशल महोत्सव 2.0 एक उत्सव से कहीं बढ़कर है; यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों, स्त्रीत्व की दिव्यता और हमारे युवाओं की प्रतिभा का उत्सव है।* उन्होंने आगे कहा, *नृत्य, कला, गीत और कूकिंग कौशल के माध्यम से, आपने आज हमें यहाँ माँ दुर्गा की उपस्थिति का एहसास कराया है।
विद्यार्थी समन्वयकों ने महोत्सव को सहयोग देने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन और इसे एक यादगार उत्सव बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह और शांति, समृद्धि और शक्ति के लिए माँ दुर्गा के आशीर्वाद की एक भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ़, प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान अन्य विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, फेक्लटी मेंबर्स और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सरायकेला : गम्हरिया राइबासा फाटक पर कुड़मी समाज का रेल रुको आंदोलन , सभी रेलवे ट्रैक जाम
सरायकेला: गम्हरिया के रायबासा फाटक को कुड़मी समाज ने रेल रुको आंदोलन , प्रदर्शनकारियों ने रेल ट्रैक को किया जाम। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में आज सुबह से रेलवे को आंदोलन का असर देखने को मिला स्टेशन के पास , रेलवे फाटक,कुड़मी जाति के लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम का प्रदर्शन किया। कुड़मी समुदाय की बड़ी संख्या सुबह से ही आंदोलन शुरू कर दिया। इस आंदोलन के कारण कई ट्रेनें बाधित हुई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है।
प्रदर्शनकारी कहना है कि उनकी मांग पूरी तरह सामाजिक है और किसी भी प्रकार के राजनीतिक से प्रेरित नहीं है। कुड़मी समाज की प्रमुख मांग है कि उन्हें एसटी यानी अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया जाए , आंदोलनकारी ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग वर्षों से आदिवासी रहे हैं सरकार को हमें एस टी में शामिल करना ही होगा।
कुड़मी समाज ने मांग पूरा न होने पर तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
तीन दिवसीय टेकरूट 3.0 का श्रीनाथ विश्वविद्यालय में भव्य समापन
श्रीनाथ विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय टेक फेस्ट टेकरूट 3.0 का तीसरा और अंतिम दिन आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुरस्कार वितरण और प्रेरणादायी संबोधनों के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और विशिष्ट अतिथियों ने तकनीक, नवाचार और सांस्कृतिक विविधता का शानदार संगम देखा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता श्री कुणाल सारंगी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व महाप्रबंधक , एचएएल, बेंगलुरु, श्री अशुतोष कुमार सिन्हा और अल कबीर पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. वारिस सरवार इमाम का मंच पर हार्दिक स्वागत किया गया।
परंपरागत दीप प्रज्वलन के बाद स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष श्री शशि कांत सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। तीसरे दिन में छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विशेष अतिथि डॉ. वारिस सरवर इमाम ने छात्रों के साथ अपने विचार साझा किए, तत्पश्चात विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. मौसुमी महतो ने विश्वविद्यालय में आमंत्रित अतिथियों को भेंट देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्री कुणाल सारंगी ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को प्रेरित किया और वर्किंग मॉडल, कोड मिलिशिया तथा ब्लैक ऑप्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंत में उनका सम्मान श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सुखदेव महतो ने मंच पर किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ट्रस्टी सदस्य श्रीमती अनीता महतो ने क्विज़ मैनिया, सुडोकू पज़ल और रूबिक क्यूब सॉल्विंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश ने रील्स मेकिंग, मीम्स, डॉक्यूमेंट्री और ई-गेम्स के निर्णायकों को सम्मानित किया। ई-गेम्स (फ्री फायर और बीजीएमआई), लोगो डिज़ाइनिंग, ट्रेज़र हंट, वेबसाइट डिज़ाइनिंग और रोबो वॉर के विजेताओं को कुलपति श्री सुखदेव महतो ने पुरस्कृत किया और इस दौरान शुभकामना संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि श्री अशुतोष कुमार सिन्हा ने छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा किया जिसके बाद उन्होंने मीम्स व फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। उनका सम्मान कुलपति प्रो. (डॉ.) शिवानंद सिंह ने किया। एसोसिएट डीन एकेडमिक्स डॉ. भाव्या भूषण ने रील्स मेकिंग, डॉक्यूमेंट्री और ब्रिज किर्ति के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। टेकरूट 3.0 का समापन दिवस तकनीकी कौशल, नवाचार, सांस्कृतिक समृद्धि और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की झलक के साथ हुआ।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
गुडाबांदा संवाददाता:-बिसाल गुडाबांदा:- गुडाबांदा प्रखंड के स्वर्गचिड़ा गाँव में जंगली हाथियों का आतंक आज सुबह में हुई, जब एक आदमी...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरागाड़िआ पंचायत अंतर्गत आमडींगा गांव के निवासी युवक कुना देहूरी(28) का शव उड़...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्...