Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 20 सितंबर 2025

सरायकेला : गम्हरिया राइबासा फाटक पर कुड़मी समाज का रेल रुको आंदोलन , सभी रेलवे ट्रैक जाम

सरायकेला: गम्हरिया के रायबासा फाटक को कुड़मी समाज ने रेल रुको आंदोलन , प्रदर्शनकारियों ने रेल ट्रैक को किया जाम। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में आज सुबह से रेलवे को आंदोलन का असर देखने को मिला स्टेशन के पास , रेलवे फाटक,कुड़मी जाति के लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम का प्रदर्शन किया। कुड़मी समुदाय की बड़ी संख्या सुबह से ही आंदोलन शुरू कर दिया। इस आंदोलन के कारण कई ट्रेनें बाधित हुई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


मौके पर हालात को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है।

प्रदर्शनकारी कहना है कि उनकी मांग पूरी तरह सामाजिक है और किसी भी प्रकार के राजनीतिक से प्रेरित नहीं है। कुड़मी समाज की प्रमुख मांग है कि उन्हें एसटी यानी अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया जाए , आंदोलनकारी ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम लोग वर्षों से आदिवासी रहे हैं सरकार को हमें एस टी में शामिल करना ही होगा।

कुड़मी समाज ने मांग पूरा न होने पर तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking