खरसावां के जनजातीय कला संस्कृति भवन में आदिवासी हो समाज महासभा खरसावा और अधिकार संगठन जिला समिति के द्वारा पारंपरिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ओत गुरु लाकी बोदरा की 106 वो जयंती मनाई गई।
जयंती समारोह में खरसावा विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, प्रमुख मुनेन्द्र जामुदा, खरसावा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी,कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम , खरसावा पंचायत मुखिया सुनीता तापे आदि ने विधायक मद से निर्मित ओत गुरु लाकी बोदरा की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
साथ ही बारी बारी से ही समाज के लोगों ने ओत गुरु लाकी बोदरा की श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि भाषा संस्कृति के विकास को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है इसी के तहत क्षेत्रीय भाषा में कैसे प्राइमरी स्तर से पढ़ाई हो सके सरकार यह प्रयास कर रही है। इस दौरान काफी संख्या में ही समाज के लोगों उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें