Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 20 सितंबर 2025

आदित्यपुर में आईएलओ-इंटक की कार्यशाला, श्रमिकों को अधिकार और लिंग समानता पर मिला प्रशिक्षण

आदित्यपुर : इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक), झारखंड द्वारा संगठन और औपचारिकता के माध्यम से अधिकारों और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देना (पीआरएस II) दो दिवसीय लिंग नीति पर लिंग प्रशिक्षण कार्यशाला आदित्यपुर मधुबन होटल पर किया गया जहाँ श्रम अधिकारों की जानकारी दी गई श्रमिक अपने अधिकारों की लड़ाई एवं अपने बचाव पर कार्यशाला में पूर्ण तरीके से बताया गया जिसमें 30 श्रमिक महिला पुरुष शामिल रहे जिसमे 5 लोगो को ट्रेनिंग हेड बनकर कार्यशाला को आगे बढ़ाया जाएगा इसके बाद यह कार्यशाला है कोलकाता, केरल भारत के कई राज्यों में किया जाएगा


मुख्य अतिथि के रूप में राकेशवर पांडे एवं अतिथियों के तौर पर श्रीमती वैशाल लहरी नेशनल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, शहनाज रफीक जेंडर कोऑर्डिनेटर, देविका सिंह नेशनल सेक्रेट्री इंटक वूमेन कमेटी की चेयर कमिशन,शिखा चौधरी नेशनल सेक्रेट्री महिला इंटक एवं मीरा तिवारी स्टेट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री उपस्थित रही







0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें