Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 20 सितंबर 2025

खरसावां में रुंगटा स्टील प्लांट पर सांसद का पत्र, कहा – स्थानीय बेरोजगारों को मिले अवसर

खूंटी लोक सभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने रुंगटा स्टील प्लांट में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार एवं सीएसआर के तहत क्षेत्र का विकास करने की मांग की है।


उन्होंने सरायकेला खरसावां उपायुक्त को पत्र लिखते हुए कहा है कि सरायकेला खरसावां जिले में रुंगटा स्टील प्लांट ने अपने औद्योगिक क्षेत्र का विकास करते हुए खरसावा प्रखंड में बंद पड़ी अभिजीत कंपनी को अधिग्रहण किया है। परंतु रुंगटा स्टील को स्थानीय लोगों को रोजगार देने की आवश्यकता है तभी इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने सीएसआर एक्टिविटी में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को विकास करने के लिए कार्य करें। कंपनी अपने प्लांट के आसपास गांवों में अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल तथा लोगों के स्वास्थ्य को स्कूल तथा लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल तथा अन्य सुविधा उपलब्ध करा सकती है। लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार करने के लिए भी कंपनी सहयोग कर सकती है। 






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें