जमशेदपुर। 'सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन' द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में आगमनी गीत संध्या ( बहुभाषी लोकमंच) सह हिन्दी साहित्य के पांच सुप्रसिद्ध साहित्यकारों भारतेंदु हरिश्चंद्र, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, श्रीकांत वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर एवं प्रताप नारायण मिश्र की जयंती समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन डाॅo रागिनी भूषण ने की । जबकि स्वागत भाषण मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी व्यथित द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल एवं माँ दुर्गा तथा जयंती समारोह के अन्तर्गत पांचो साहित्यकारों के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई । तत्पश्चात उपरोक्त साहित्यकारों का संक्षिप्त परिचय पाठ क्रमश: अशोक पाठक स्नेही, नीलिमा पाण्डेय , वसंत जमशेदपुरी , सुरेश चंद्र झा एवं कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अगले सत्र में सुश्री पूनम महानंद ने भगवती वंदना प्रस्तुत की ।
तदनुपरांत शहर के कुल 23 कलमकारों ने अपनी - अपनी मातृभाषाओं में यथा भोजपुरी , मैथिली , बंगला, अंगिका, राजस्थानी, हिन्दी वगैरह में रचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की ।
काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती अशोक पाठक 'स्नेही', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', नीलिमा पाण्डेय, पूनम महानंद, राजेन्द्र साह 'राज', सुरेश चन्द्र झा, यमुना तिवारी व्यथित, जितेश तिवारी, बलबिन्दर सिंह, अरुणा झा, डाॅo उदय प्रताप हयात, वसंत जमशेदपुरी, शेषनाथ सिंह 'शरद', भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', डाॅ. वीणा पाण्डेय 'भारती' , विनोद बेगाना, डाॅo संजय पाठक स्नेही, ममता कर्ण प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डॉo अजय कुमार ओझा, हरभजन सिंह रहबर, निशांत सिंह, विद्या शंकर विद्यार्थी की उपस्थिति सराहनीय रही ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें