Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 21 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-केशरदा भूमिज समाज फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किए डॉ गोस्वामी..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केसरदा गांव में बीणापानी क्ल्ब की ओर से भूमिज समाज के युवा खिलाड़ियों के लिए रात्रिकालीन फूटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने फूटबाॅल पर किक मार कर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि फुटबॉल इस क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल है। उन्होंने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। डॉ गोस्वमी ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे युवा खिलाड़ी खेल के मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।उन्होंने युवाओं से नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया। डॉ गोस्वामी ने युवाओं से अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करने का भी आह्वान किया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लिया था, जिसमें विजेता डुमरडीहा फुटबॉल टीम को 15000 नगद राशि एवं ट्राफी तथा उप विजेता मुड़ाल फुटबॉल टीम को 10000 नगद राशि एवं ट्राफी देकर पुरष्कृत किया गया। इस मारोह को जिला पार्षद भूपति नायक,रंजीत बाला, अशोक कर, आफताब आलम,बनविहारी साव, तपेश महापात्र राजकुमार कर, प्रह्लाद घोष, समीर सेनापति ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कमिटी के सदस्य दुर्गा नायक, मेघलाल नायक, दुर्गा नायक, चंदन दीगर, तारापाद नायक, शंकर नायक, दीपक पातर, लालचंद नायक, सुभास नायक, अर्जुन नायक आदि उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking