Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 21 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-कुमारडूबी के बाघाकुली आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री उपयोग का आरोप......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत बाघाकुली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में अनियमितता का आराेप लगाते हुए टोला के ग्रामीणों ने विरोध जताया.ग्राम प्रधान नीलकंठ नायक, विदेश देहरी, मानस नायक, पूर्णेन्दु नायक, अनुराग नायक, साधीन नायक, राहुल नायक, सागर नायक, समीर नायक आदि ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में खराप ईंट का प्रयोग किया जा रहा है.साथ ही भवन निर्माण में सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है.पिलर पर रड़ छोटा है जो की छत तक नहीं पहुंच रहा है. भवन के बेस में बड़ा गिट्टी की बजाय छोटा गिट्टी लगाकर दलाई कर दिया गया है.ऐसे में आंगनबाड़ी भवन कितना दिन टिकेगा. ग्रामीणों को यह भी कहना है की संबंधित ठेकेदार द्वारा गांव में आमसभा भी नहीं किया गया. और ना ही उक्त आंगनवाड़ी भवन बनने के लिए कोई भी शिलान्यास किया गया.बिना आम सभा तथा बिना शिलान्यास के ही संबंधित ठेकेदार ने सिर्फ बोर्ड लगाकर काम करना शुरू कर दिया है. ऐसे में ठेकेदार की मंशा साफ जाहिर होती है.निर्माण राशि 11 लाख 8 हजार दोशो रुपिया है. टोला के ग्रामीणों का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण होने से भवन मजबूत होगा.लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी भवन में बच्चे पढ़ेंगे. इस तरह घटिया कार्य किया गया तो कभी भी हादसा हो सकता है. जिससे बच्चे की जान खतरे में पड़ सकती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन्हें योजना के निरीक्षण की जिम्मेवारी है वे कभी भी आकर उक्त योजना का निरीक्षण नहीं किया. एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्माबेश बहरागोड़ा प्रखंड में जितने भी नए आंगनबाड़ी भवन बन रहा है उसमें से एक दो भवन को छोड़ कर सभी नए भवन में घोर अनियमितता बरती गई है. हालांकि कुछ दिन पहले निरंजनपुर गांव में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है. अगर संबंधित पदाधिकारी जाकर नए आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण करेंगे उसमें बहुत बड़ी घोटाला सामने आ सकती है. इस मामले में सीडीपीओ के पद पर है बहरागोड़ा के सीओ राजाराम मुंडा का कहना है अभी तक हम देखे नहीं है.अगर इस तरह का मामला है तो हम देखेंगे जांच करेंगे उसके बाद जो हो सकता है कारवाई किया जाएगा.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking