Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में शिक्षिका के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में अंग्रेजी की शिक्षिका छंदा रानी मांजि का अपने गृह जिला जामताड़ा स्थानांतरण होने पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर उन्हें शॉल और उपहार भेंट किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने विदाई गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।

विदाई समारोह पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, तुषार कांति महतो, मोहम्मद नसीमुद्दीन अंसारी, नील मोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी, स्वागत सिंह, संध्या प्रधान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके गृह जिला जामताड़ा स्थानांतरित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दिए। साथ ही विद्यालय में उनकी निष्ठा भाव से कार्य करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस दौरान शिक्षिका छंदा रानी माजि काफी भावुक होते हुए कहा की बुरुडीह विद्यालय में लगभग 10 साल तक रही। इस दौरान पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग मेरे साथ रहा। यहां रहकर बहुत कुछ सीखने का अनुभव प्राप्त हुआ। वह समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पूरे विद्यालय परिवार एवं बुरूडीह पंचायत को धन्यवाद अदा किया।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक ब्रज किशोर कुमार बेदिया, प्रदीप कुमार महतो, युधिष्ठिर पान और विद्यालय के सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।






"सुरदीब नेचुरल फिशिंग एंड इकोटूरिज्म” : झारखंड से सतत जलीय कृषि नवाचार का राष्ट्रीय मंच पर परचम, प्रधानमंत्री करेंगे आधारशिला शिलान्यास

सरायकेला : सुरदीब नेचुरल फिशिंग और इकोटूरिज्म, श्री मनोज कुमार द्वारा स्थापित, सरायकेला-खरसावाँ, झारखंड में एकीकृत जलीय कृषि और ग्रामीण आजीविका विकास में अग्रणी पहल है। इस उद्यम में मछली अंडा कारखाना, चारा संयंत्र, परीक्षण प्रयोगशाला, ग्रो-आउट तालाब, RAS और बायोफ्लॉक सिस्टम, आइस प्लांट, ठंडा वाहन, ताजी मछली की बिक्री और डिजिटल मछली विपणन प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ इको-टूरिज्म सुविधाएँ शामिल हैं।

यह पहल जल पुन: उपयोग, रोग निगरानी और सतत मछली पालन सुनिश्चित करती है, और एक एकीकृत एवं परिपत्र जलीय कृषि पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करती है। इस मॉडल के तहत, वार्षिक मछली उत्पादन दोगुना हुआ है और शुद्ध आय दस गुना से अधिक बढ़ी है। यह परियोजना 125 से अधिक आदिवासी परिवारों के लिए रोजगार उत्पन्न करती है, खाद्य सुरक्षा बढ़ाती है और कोल्हान क्षेत्र में इको-फ्रेंडली जलीय कृषि और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देती है।

संस्थापक के बारे में – श्री मनोज कुमार

श्री मनोज कुमार (बी.टेक, एमबीए) झारखंड के एक प्रसिद्ध औद्योगिक नवप्रवर्तनकर्ता और सामाजिक उद्यमी हैं। वे ज्योति सेरो ग्रुप के संस्थापक और सुरदीब नेचुरल फिशिंग और इकोटूरिज्म के स्वामी हैं। 83 से अधिक औद्योगिक नवाचारों के साथ, जिसमें टाटा स्टील के साथ सह-पेटेंटेड हाइब्रिड आइडलर शामिल है, उन्हें कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं—राष्ट्रपति नवाचार पुरस्कार, CII नवाचार पुरस्कार और इंडिया SME 100 पुरस्कार, आदि।

उनका कार्य औद्योगिक R&D और सतत ग्रामीण उद्यमिता के बीच पुल बनाता है, बायोफ्लॉक जलीय कृषि और इको-आधारित उद्यमों के माध्यम से आजीविका मॉडल तैयार करता है। श्री कुमार का परिवार इस नवाचार की भावना को जारी रखता है—उनके पुत्र रोसा टेक का नेतृत्व करते हैं, जो औद्योगिक ऑटोमेशन और रोबोटिक्स में एक डीप-टेक कंपनी है।

कार्यक्रम के बारे में हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्री मनोज कुमार, सुरदीब नेचुरल फिशिंग और इकोटूरिज्म के संस्थापक, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) के तहत झारखंड के एकमात्र लाभार्थी हैं, जो FIDF योजना के माध्यम से चयनित हुए हैं।

उन्हें 11 अक्टूबर 2025 को NSAC, PUSA, नई दिल्ली में आयोजित वर्चुअल फाउंडेशन स्टोन लेइंग सेरेमनी में भौतिक रूप से उपस्थित होने का सम्मान प्राप्त होगा, जिसका आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे।

विशेष रूप से, श्री मनोज कुमार झारखंड के मछली पालन समुदाय का राष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

साथ ही, उनके परियोजना स्थल सरायकेला-खरसावाँ में आधारशिला रखी जाएगी, जिसमें प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय हितधारक उपस्थित होंगे।

यह मील का पत्थर झारखंड और देश के सतत और समावेशी जलीय कृषि विकास की दिशा में एक गर्वपूर्ण क्षण का प्रतीक है।






सरायकेला: छात्रवृत्ति भुगतान में देरी से भड़के विद्यार्थी एआईडीएसओ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, दी राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी

सरायकेला :राज्य में छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी से विद्यार्थियों में ग़ुस्सा उभर आया है एआईडीएसओ, यानी ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन की सरायकेला-खरसावां जिला कमिटी ने चांडिल एसडीओ के माध्यम से आदिवासी कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपा। एआईडीएसओ के जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच आपसी टकराव का सीधा नुकसान विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है। यूजी, पीजी, बीएड, लॉ, बीटेक और फ़ार्मेसी जैसे कोर्सों के छात्रों को अब तक सत्र 2024–25 की छात्रवृत्ति नहीं मिली है। महतो ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से छात्रवृत्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जबकि सरकार कागज़ों पर विकास के दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि जहाँ नेताओं और अधिकारियों के वेतन व सुविधाओं में वृद्धि हो रही है, वहीं छात्रों को अपने हक़ के लिए महीनों और वर्षों तक इंतज़ार करना पड़ रहा है। कई छात्रों को फीस न भर पाने की वजह से परीक्षा से भी वंचित होना पड़ा है।


अगर सरकार ने जल्द भुगतान नहीं किया, तो एआईडीएसओ राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा। विशेश्वर महतो, जिला अध्यक्ष, एआईडीएसओ संगठन ने ज्ञापन के ज़रिए सरकार से लंबित छात्रवृत्तियों का शीघ्र भुगतान, सत्र 2025–26 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू करने और वितरण प्रणाली को सरल और समयबद्ध बनाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान युधिष्ठिर प्रमाणिक, समीर महतो, राजा प्रमाणिक, सत्यजीत प्रमाणिक, साधन प्रमाणिक, रोहित प्रमाणिक, राजीव महतो, राहुल महतो, कार्तिक महतो समेत दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।








जब खराब कामों पर आलोचना होती है तो अच्छे कार्यों की सराहना भी जरूरी” — मनोज चौधरी

सरायकेला: जब खराब कामों पर आलोचना होती है तो अच्छे कार्यों की :  जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न होने पर सरायकेला-खरसावां चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शुक्रवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के साथ नगर क्षेत्र के सभी पूजा कमेटियों का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया.


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासक द्वय उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह तथा आरक्षी अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत उपस्थित रहे. उनके साथ आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, सरायकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल और महासचिव मनोज कुमार चौधरी, खरसावां राज परिवार के सदस्य अनूप सिंह देव भी मौके पर मौजूद थे.


कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के पारंपरिक स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सरायकेला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा के दौरान जिले में जिस तरह से शांति और अनुशासन के साथ त्योहार संपन्न हुआ, वह पुलिस और प्रशासन की बेहतर टीम वर्क का परिणाम है. उन्होंने कहा कि आलोचना के साथ-साथ अच्छे कार्यों पर सराहना व प्रशंसा भी अवश्य होनी चाहिए ताकि पुलिस और प्रशासन का मनोबल ऊंचा हो । उक्त सम्मान कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन अमलेश सिन्हा द्वारा किया गया



इस अवसर पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के छऊ कलाकारों ने गुरु विजेंद्र पटनायक एवं समन्वयक सुदीप कुमार कवि के निर्देशन में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. वहीं नटराज नृत्य कला केंद्र के नन्हे कलाकारों ने समीर मोहंती ,विजया जी और रेखा जी के निर्देशन में नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने हैरतअंगेज नृत्य और करतब की प्रस्तुति कर अतिथियों का मन मोह लिया.


उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने इस सम्मान को अपने अधीनस्थ कर्मियों और सभी पूजा समितियों को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के सामूहिक सहयोग से ही दुर्गा पूजा का सफल और शांतिपूर्ण आयोजन संभव हुआ. दोनों अधिकारियों ने आगामी धनतेरस, दीपावली और छठ महापर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भी जिलेवासियों से सहयोग की अपील की.

मौके पर पब्लिक दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव भोला मोहंती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरायकेला - खरसावां चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री द्वारा दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन के दोनो शीर्ष पदाधिकारी उपायुक्त महोदय एवं आरक्षी अधीक्षक महोदय के साथ सरायकेला के तमाम पूजा कमिटियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, ऐसा आयोजन सरायकेला में पहली बार हुआ है जो बहुत ही सराहनीय कदम है, ऐसे आयोजन से हमारी आने वाली पीढ़ी  संस्कृति संऱक्षण में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेंगे और प्रशासन का मनोबल बढ़ने के साथ साथ ऐसे आयोजन पर प्रशासन और ज्यादा मुस्तेदी के साथ अपना कार्य संपादित करेगी, उन्होंने चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के मनोज चौधरी सहित तमाम पदाधिकारी तथा सदस्यों का आभार व्यक्त किया 

मौके पर विभिन्न पूजा कमेटियों के अध्यक्ष एवं सदस्य सत्यनारायण अग्रवाल, अरुण सेक्सरिया, रूपेश साहू, आशीष अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, ललित चौधरी, आनंद अग्रवाल, अभिषेक सेक्सरिया, छऊ गुरु सुशांत महापात्र, पारसनाथ पुथाल, संतोष कर, उमेश भोल, पार्थ सारथी आचार्य, शंभू आचार्य, रुपेश मिश्रा, नवीन सिंह, कैलाश पोद्दार, चित्रा पटनायक, सुभाष महतो एवं काफी संख्या में गण मान्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे।






गुड़ाबांदा में बालू के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 7 हाइवा जब्त

गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खान विभाग की टीम ने बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव और थाना प्रभारी सुमित यादव ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, बालू की लोडिंग कोइम स्थित एक स्टॉक यार्ड से की जा रही थी, लेकिन इसके पास वैध चालान नहीं था। छापेमारी के दौरान मौके से कुल 7 हाइवा जब्त की गईं। इनमें से दो हाइवा भायसर से और चार कोइम से जब्त की गईं।

जब्त हाइवा के नंबर हैं —

JH05 AE 5452

JH05 DM 0102

JH05 DM 6975

JH05 CF 1740

JH05 DJ 9517

आदि।

छापेमारी के बाद हाइवा वाहनों को स्टॉक यार्ड में खड़ा कर दिया गया है। इस संबंध में बीपीएस 25/2025 केस दर्ज किया गया है, जो एमएमडीआर एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत आता है।

माइनिंग इंस्पेक्टर अरविंद उरांव ने बताया कि अवैध बालू परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। खान विभाग ने कहा है कि ऐसे मामलों में अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा, और जल्द ही संबंधित दोषियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।






सरायकेला अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन

सरायकेला में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आदित्यपुर स्थित क्रॉस इंडिया लिमिटेड और हमारी लाडो फाउंडेशन की ओर से पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की करीब चार सौ छात्राओं ने भाग लिया। बालिकाओं ने आधे घंटे में दौड़ पूरी कर अद्भुत ऊर्जा और जज्बा दिखाया।



मुख्य अतिथि उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जिले में बालिकाओं के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग शुरू किए जाने की जानकारी दी।


फाउंडेशन के संस्थापक विनायक त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण छात्राओं को आईआईटी और एक्सएलआरआई जैसे संस्थानों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। कार्यक्रम में नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा और क्रॉस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुधीर राय सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कंपनी के एचआर हेड रमाकांत गिरी ने किया।





चांडिल: एनएच की मरम्मती में लापरवाही पर झामुमो का हमला, केंद्रीय मंत्री पर लगाया दिखावटी पहल का आरोप

वन विभाग की मंजूरी बनी बड़ी बाधा: आप्त सचिव का बयानएनएच-33 की जर्जर स्थिति पर सियासत तेज


चांडिल में एनएच-33 की मरम्मती को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। झामुमो ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पर दिखावटी पहल का आरोप लगाते हुए सड़क मरम्मत में हो रही देरी पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं मंत्री के आप्त सचिव ने वन विभाग की अनुमति को बड़ी बाधा बताया है।

चांडिल गोलचक्कर से पाटा टोल प्लाज़ा तक एनएच-33 की हालत लगातार खराब होती जा रही है। झामुमो के जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू ने आरोप लगाया कि मंत्री ने बीते दिनों चांडिल दौरे के दौरान एनएचआई अधिकारियों को निर्देश तो दिए, लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी सड़क पर सुधार नहीं हुआ। गड्ढे जस के तस हैं और लोगों को धूल और जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।

भाजपा नेताओं को जनता की समस्याओं से ज्यादा फोटो खिंचवाने की चिंता रहती है। सड़क मरम्मत का सिर्फ दिखावा किया जा रहा है।

इधर, सांसद संजय सेठ के आप्त सचिव ने सफाई दी है कि वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं मिलने के कारण मरम्मती कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक विभाग की अनुमति नहीं मिलती, एनएचआई कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।

केंद्रीय राज्य और रक्षा मंत्री के आप सचिव ने बताया वन विभाग से एनओसी लंबित है, जैसे ही मंजूरी मिलेगी, मरम्मती कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

फिलहाल, चांडिलवासियों को जर्जर सड़क और जाम की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ और इंतज़ार करना पड़ सकता है। स्थानीय लोग अब सरकार की कार्रवाई पर नज़र बनाए हुए हैं।






चाईबासा में 16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, परिवार सदमे में!!!!

चाईबासा से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है यहां एक नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना चाईबासा के गितिलिपी गांव की है, जहां 16 वर्षीय जेना मुंदुइया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जेना नौवीं कक्षा का छात्र था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। उसने अपने घर के पास स्थित तालाब किनारे एक पेड़ से रस्सी बांधकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

“हम लोग भी समझ नहीं पाए कि उसने ऐसा कदम क्यों उठा लिया... बहुत सीधा-सादा लड़का था, पढ़ाई में भी ठीक था... सुबह अचानक जब देखा तो पेड़ से लटका हुआ मिला... पूरा परिवार टूट गया है।”






शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

बंडामुंडा में सीबीआई का छापा — आरपीएफ जवान 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इस वक्त की बड़ी खबर चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा से आ रही है बंडामुंडा में सीबीआई का छापा पड़ा है. यहां पर एक आरपीएफ जवान को सीबीआई ने रिश्वत लेते धर दबोचा है. पिछले कुछ महीनो में सीबीआई की बंडामुंडा राउरकेला सेक्शन में यह तीसरी छापामारी है, जिसमें सीबीआई ने रेल कर्मी और RPF को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. ताजा मामले में आरपीएफ ने बंडामुंडा आरपीएफ पोस्ट पर तैनात RPF जवान को धर दबोचा है. 


चक्रधरपुर रेलमंडल में एकबार फिर से आरपीएफ का चेहरा बेनकाव हुआ है। सीबीआई की टीम ने बंडामुंडा आरपीएफ जवान को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में प्लास्टिक, शीशा बोतल तथा कूड़े चुनने वाली एक महिला से RPF जवान रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है. दरअसल बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में कूड़ा चुनने के एवज में बंडामुंडा आरपीएफ जवान मोहम्मद असरार कूड़ा चुनने वाली महिला से प्रति माह 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था।

RPF जवान मोहम्मद असरार ने महिला से शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेने पहुंचा था। जिसके अनुसार कूड़ा चुनने वाली महिला ने शुक्रवार साढ़े 9 बजे राउरकेला के बिसरा चौक के पास जब मोहम्मद असरार पहुंचा तो उसे 15 हजार रुपए रिश्वत दिए। उस दौरान वहां मौजूद सीबीआई की टीम ने आरपीएफ जवान मोहम्मद असरार को रिश्वत के 15 हजार रुपए के कामिकल लगे नोटों साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

सीबीआई द्वारा असरार को गिरफ्तार कर सीबीआई की टीम उसे साथ राउरकेला सीबीआई कार्यालय ले गयी है जहाँ उससे पूछताछ जारी है. मोहम्मद असरार पर बंडामुंडा में रिश्वत वसूली के गंभीर आरोप हैं. जिसके कारण सीबीआई ने उसे धर दबोचा है.






सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, रोजगार सृजन एवं औद्योगिक समन्वय से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

आज दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को समाहरणालय सभागार, सरायकेला-खरसावाँ में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कौशल विकास, आजीविका मिशन, रोजगार सृजन, नाबार्ड योजनाओं एवं औद्योगिक संस्थानों के साथ समन्वय से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से समन्वय स्थापित करते हुए रोजगार हेतु उपलब्ध रिक्त पदों के अनुरूप स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षण संचालित करने वाले संस्थान एवं विभाग निर्धारित समय सीमा में प्रशिक्षण सत्र पूर्ण करें तथा इसके लिए व्यवस्थित एक्शन प्लान तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।


उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को चिन्हित किया जाए जो किसी कारणवश अब तक रोजगार से नहीं जुड़े हैं, और उनकी अभिरुचि के अनुरूप क्षेत्र में रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ठोस एवं सकारात्मक पहल की जाए। उन्होंने RSETI के अंतर्गत मोबाइल रिपेयरिंग, सोलर इंस्टालेशन, सीसीटीवी इंस्टालेशन, ड्रोन टेक्निशियन जैसे तकनीकी क्षेत्रों में इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए रोजगार एवं स्वरोजगार सृजन की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कौशल विकास के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों के साथ औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की जाए, ताकि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में मार्गदर्शन और प्रेरणा प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभुकों को उनके अनुकूल संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए तथा उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ने में विभागीय स्तर पर सहयोग सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाए तथा लंबित आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ ही प्लास मार्ट के संचालन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्लास मार्ट के संचालन हेतु योग्य स्वयं सहायता समूहों (SHG) का चयन किया जाए, जिनमें विभिन्न समूहों को उत्पाद निर्माण एवं संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि प्लास मार्ट को जिले के मुख्य बाजारों एवं सभी प्रखंड मुख्यालयों में संचालित करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की जाए, साथ ही इसमें स्थानीय क्षेत्र में उत्पादित सामग्रियों को प्राथमिकता के साथ प्रदर्शित एवं विक्रय के लिए रखा जाए, जिससे स्थानीय उत्पादों को उचित मूल्य एवं आमजन को सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने अंत में कहा कि कौशल विकास, औद्योगिक समन्वय एवं आजीविका मिशन का मूल उद्देश्य युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि रोजगार सृजन की दिशा में ठोस एवं परिणामोन्मुखी प्रगति सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, नियोजन पदाधिकारी आदित्यपुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS तथा अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं विभिन्न संस्थानों (प्रशिक्षण केंद्र) के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।






Breaking