खरसावां: उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में अंग्रेजी की शिक्षिका छंदा रानी मांजि का अपने गृह जिला जामताड़ा स्थानांतरण होने पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर उन्हें शॉल और उपहार भेंट किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने विदाई गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।
विदाई समारोह पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, तुषार कांति महतो, मोहम्मद नसीमुद्दीन अंसारी, नील मोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी, स्वागत सिंह, संध्या प्रधान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके गृह जिला जामताड़ा स्थानांतरित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दिए। साथ ही विद्यालय में उनकी निष्ठा भाव से कार्य करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान शिक्षिका छंदा रानी माजि काफी भावुक होते हुए कहा की बुरुडीह विद्यालय में लगभग 10 साल तक रही। इस दौरान पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग मेरे साथ रहा। यहां रहकर बहुत कुछ सीखने का अनुभव प्राप्त हुआ। वह समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पूरे विद्यालय परिवार एवं बुरूडीह पंचायत को धन्यवाद अदा किया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक ब्रज किशोर कुमार बेदिया, प्रदीप कुमार महतो, युधिष्ठिर पान और विद्यालय के सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें