अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर आज “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल, सरायकेला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा माताओं को बालिका देखभाल और पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सी. पी. सिंह एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण एवं विकास हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आदि का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं के लाभ सभी पात्र परिवारों तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। यह कार्यक्रम बालिका कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा यह संदेश देता है कि “सशक्त बेटी ही सशक्त समाज की नींव है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें