चाईबासा से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है यहां एक नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना चाईबासा के गितिलिपी गांव की है, जहां 16 वर्षीय जेना मुंदुइया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जेना नौवीं कक्षा का छात्र था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। उसने अपने घर के पास स्थित तालाब किनारे एक पेड़ से रस्सी बांधकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
“हम लोग भी समझ नहीं पाए कि उसने ऐसा कदम क्यों उठा लिया... बहुत सीधा-सादा लड़का था, पढ़ाई में भी ठीक था... सुबह अचानक जब देखा तो पेड़ से लटका हुआ मिला... पूरा परिवार टूट गया है।”
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें