राउरकेला:सारंडा जंगल में नक्सलियों के हमले में घायल हुए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और एएसआई रामकृष्ण गगराई को बेहतर इलाज के लिए शनिवार अपराह्न राउरकेला से एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया। दोनों अधिकारियों को राउरकेला ऑपोलो अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद सीआरपीएफ हेडक्वार्टर की पहल पर विशेष विमान से दिल्ली रवाना किया गया।
डीआईजी बृजेश राय व एसपी नितेश वाधवानी ने ली सुध सीआरपीएफ हेडक्वार्टर की पहल पर हुई त्वरित कार्रवाई
दोनों घायलों को मेडिकल सुविधाओं से युक्त विशेष एम्बुलेंस द्वारा राउरकेला हवाई अड्डे तक लाया गया, जहां से उन्हें एयरलिफ्ट किया गया। इससे पूर्व पश्चिमांचल डीआईजी बृजेश राय, राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी और झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑपोलो अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों से चर्चा की।
नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए दोनों जांबाज अधिकारियों की वीरता को लेकर सुरक्षा बलों में गर्व और चिंता दोनों का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें