दिनांक- 10.10.2025 को कपाली ओ0पी0 में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मो0 इरशाद नाम का अपराधी अवैध हथियार के साथ कपाली क्षेत्र में घुम कर रहा है एवं कोई घटना कारित कर सकता हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु कपाली ओ0पी0 पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर ओ0पी0 अन्तर्गत केन्दडीह, अलमनार स्कूल के सामने वाली गली, डांगोडीह, कपाली में छापेमारी कर अपराधकर्मी मो0 इरशाद, उम्र- 32 वर्ष, पिता- मरहूम नूर मोहम्मद, पता- डांगोडीह, साततल्ला बिल्डींग के सामने, कपाली, थाना- चाण्डिल, जिला- सरायकेला-खरसावॉ को अवैध लोडेड पिस्टल एवं 03 (तीन) राउंड जिंदा गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मो0 इरशाद के विरूद्ध आयुद्ध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है
बरामदगी:-
01) सिल्वर कलर का MADE IN USA NO 11 7.65 MM अंकित लोडेड पिस्टल- 01 (एक) ।
02) 7.65 KF अंकित पिस्टल का जिंदा गोली- 03 (तीन) ।
गिऱफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता:-
(I) मो0 इरशाद, उम्र- 32 वर्ष, पिता- मरहूम नूर मोहम्मद, पता- डांगोडीह, साततल्ला बिल्डींग के सामने, कपाली, थाना- चाण्डिल, जिला- सरायकेला-खरसावॉ ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी मो0 इरशाद का अपराधिक इतिहासः-
1. चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 57/2022, दिनांक- 01.04.2022, धारा- 302/201/506/34 भा0द0वि0
2. चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 159/2019, दिनांक- 29.11.2019, धारा- 387/307/34 भा0द0वि0 27 Arms Act.
3. आदित्यपुर थाना काण्ड संख्या- 75/2020, दिनांक- 06.06.2020, धारा- 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act.
4. मानगो (आजादनगर) थाना काण्ड संख्या- 583/2015, दिनांक- 2015, धारा- 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act.
छापामारी दल के सदस्यः-
1.धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ0पी0 ।
2. रंजीत कुमार सिंह, पु0अ0नि0, कपाली
3. बशीर खॉ, स0अ0नि0, कपाली ओ0पी0 ।
4. मनोज कुमार मिश्रा, स0अ0नि0, कपाली ओ0पी0 ।
5. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ0पी0 ।
6. आ0 27 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ0पी0 ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें