शनिवार को जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने खरसावां व आमदा पहुंच कर तसर उद्योग के गतिविधियों की जानकारी ली. खरसावां के अग्र परियोजना केंद्र, आमदा के खादी पार्क, कुदासिंगी के सामान्य सुलभ केंद्र व आमदा में अधुरे पड़े सिल्क पार्क का निरीक्षण किया.
यहां तसर कोसा से सुत कताई कर रही महिलाओं से बातचीत कर जानकारी ली. महिलाओं ने बताया कि मशीन पुराने होने के कारण सुत कताई में परेशानी होती है. महिलाओं ने सरकार से नया व लेटेस्ट मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. इसमें जिला प्रशासन से भी सहयोग करने का भरोसा दिया. उद्योग विभाग के अधिकारियों ने इसके लिये नये सिरे से अर्जुन के पेड़ लगाने की आवश्यकता पर बताया. डीसी नितिश कुमार सिंह ने आमदा के खादी पार्क का भी निरीक्षण किया. खादी पार्क में सुत कताई से लेकर कपडों की बुनाई के कार्य का जायजा लिया.
साथ ही बिक्री केंद्र व गांधी संग्रहालय का भी अवलोकन किया. उन्होंने खादी पार्क को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, खादी पार्क के प्रभारी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें