Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

खरसावां दौरे पर उपायुक्त — तसर उत्पादन बढ़ाने व अधूरे सिल्क पार्क को पूरा करने का निर्देश

शनिवार को जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने खरसावां व आमदा पहुंच कर तसर उद्योग के गतिविधियों की जानकारी ली. खरसावां के अग्र परियोजना केंद्र, आमदा के खादी पार्क, कुदासिंगी के सामान्य सुलभ केंद्र व आमदा में अधुरे पड़े सिल्क पार्क का निरीक्षण किया. 


खरसावां दौरा के क्रम में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह तसर कोसा की खेती से लेकर सुत कताई, कपड़ों के बुनाई व मार्केटिंग की गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने खरसावां पीपीसी में बीजागार का निरीक्षण किया. यहां किसानों द्वारा किये जा रहे कीटपालन की भी जानकारी ली. 


उद्योग विभाग के अधिकारी एडीआई रवि शंकर प्रसाद, पीपीओ नितिश कुमार आदि को तसर कोसा का उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया. निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. आमदा में अधुरे पड़े सिल्क पार्क को पूरा कर कामकाज शुरु कराने के लिये उद्योग विभाग के अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने खरसावां के कुदासिंगी गांव में झारक्राफ्ट की ओर से संचालित सीएफसी का भी निरीक्षण किया. 

यहां तसर कोसा से सुत कताई कर रही महिलाओं से बातचीत कर जानकारी ली. महिलाओं ने बताया कि मशीन पुराने होने के कारण सुत कताई में परेशानी होती है. महिलाओं ने सरकार से नया व लेटेस्ट मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. इसमें जिला प्रशासन से भी सहयोग करने का भरोसा दिया. उद्योग विभाग के अधिकारियों ने इसके लिये नये सिरे से अर्जुन के पेड़ लगाने की आवश्यकता पर बताया. डीसी नितिश कुमार सिंह ने आमदा के खादी पार्क का भी निरीक्षण किया. खादी पार्क में सुत कताई से लेकर कपडों की बुनाई के कार्य का जायजा लिया. 



साथ ही बिक्री केंद्र व गांधी संग्रहालय का भी अवलोकन किया. उन्होंने खादी पार्क को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, खादी पार्क के प्रभारी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking