सरायकेला। आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित बी.डी.एस. मॉल के मुख्य गेट पर मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक पास में खड़ी गाड़ी संख्या JH 05 AD 7620 (पंजाबी ट्रक) का चालक था, जो सोमवार रात से वहीं रुका हुआ था।
सुबह जब लोग मॉल के पास पहुंचे तो उन्होंने व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पाया। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। घटना की सूचना तत्काल आदित्यपुर थाना पुलिस को दी गई।
थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने की कोशिश की, हालांकि मृतक के परिजनों ने बिना कुछ बताए शव को एक ऑटो में रखकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने परिवार से इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन देने को कहा है।
वहीं, मीडिया द्वारा पूछे जाने पर पुलिस कर्मियों ने किसी भी टिप्पणी से परहेज़ किया। इस घटना के बाद मॉल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें