आदित्यपुर: रघुवर सरकार के समय दिए गए पानी के कनेक्शन पर अचानक रोक लगाए जाने से हरिजन बस्ती में हड़कंप मच गया है। बिना पूर्व सूचना के विभाग की ओर से तीन से चार दिन पहले नोटिस जारी कर पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई। नोटिस में कहा गया कि कनेक्शन अवैध है और चोरी कर पानी का उपयोग किया जा रहा है।
इस निर्णय से नाराज़ बस्ती की सैकड़ों महिलाएं मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचीं और विरोध जताया। महिलाओं का कहना था कि वर्षों से इसी कनेक्शन से बस्ती को पानी मिल रहा है। अब अचानक सप्लाई रोक देने से पूरे मोहल्ले के लोग बेहाल हैं।
महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि वे नियमित बिल जमा करने को तैयार हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति तुरंत बहाल की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कनेक्शन जल्द चालू नहीं किया गया, तो वे मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन रेंगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें