जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय और क्रॉस लिमिटेड के बीच छात्र विकास को प्रोत्साहित करने और उद्योग-शिक्षा के बीच सेतु स्थापित करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किया गया।
इस समझौते के तहत क्रॉस लिमिटेड विश्वविद्यालय के छात्रों के सर्वांगीण विकास और सक्रिय कॉर्पोरेट भागीदारी के लिए कार्य करेगा। कंपनी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप, कैंपस भर्ती, औद्योगिक भ्रमण, पाठ्यक्रम डिज़ाइन में सहयोग करेगी साथ ही गेस्ट लेक्चर और कॉर्पोरेट कार्यशालाओं जैसे विविध शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास कार्यक्रमों में सहयोग करेगी।
यह समझौता विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट निदेशक श्री शुभदीप भद्रा तथा क्रॉस लिमिटेड, गम्हरिया (आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र) के मानव संसाधन एवं प्रशासन महाप्रबंधक श्री आर.के. गिरी की उपस्थिति में हस्ताक्षरित हुआ। इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने क्रॉस लिमिटेड का प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट साझेदार के रूप में गर्मजोशी से स्वागत किया है और भविष्य में एक सशक्त एवं दीर्घकालिक व्यावसायिक सहयोग की आशा व्यक्त की है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें